16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

siwan news. निजी कोचिंग संस्थान से 30 पंखे सहित डेढ़ लाख के सामान की चोरी

एमएच नगर थाने के हसनपुरा स्थित कोचिंग संस्थान का मामला, गुस्साए छात्र-छात्राओं ने किया विरोध-प्रदर्शन

हसनपुरा. एमएच नगर थाने के हसनपुरा स्थित एक कोचिंग संस्थान से बीती रात बदमाशों ने 30 पंखे व 15 पेयर बेंच सहित तकरीबन डेढ़ लाख रुपये की संपत्ति की चोरी कर ली. साथ ही चोरों ने स्कूल का ब्लैक बोर्ड, बिजली का वायरिंग व बल्व को तोड़ कर तहस नहस कर दिया गया. साथ ही स्कूल के पूरब साइड का बाउंड्री भी तोड़ने की नाकाम कोशिश की गयी है. इस मामले में पीड़ित कोचिंग संचालक व प्रखंड के सहुली निवासी सुमित कुमार वर्मा ने स्थानीय थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. पीड़ित संचालक ने बताया कि जब मैं 2 दिसंबर को सुबह सात बजे अपना कोचिंग खोलने गया तो देखा कि चोरों ने 30 पंखा व 15 पेयर बेंच को चुरा लिया है, साथ ही वायरिंग, बल्ब व ब्लैक बोर्ड को तोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया है. इस दौरान चोरों ने डेढ़ लाख की संपत्ति को चुरा लिया है. वहीं, इस चोरी की घटना से आहत कोचिंग के सैकड़ों छात्र छात्राओं ने सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान स्कूली बच्चों ने हसनपुरा मुख्य बाजार को घंटों जाम कर यातायात प्रभावित किया. इस मामले में प्रभारी थानाध्यक्ष सुधीरजायसवाल ने बताया कि पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel