27.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गर्मी में नहीं होगा पेयजल का संकट, प्रशासन ने शुरू की तैयारी

गर्मी के मौसम के देखते हुए सरकार व जिला प्रशासन ने खराब पड़े सरकारी चापाकलों की मरम्मति कराने का निर्णय लिया है. सोमवार को जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने मरम्मति दल के आठ वाहनों को हरी झंडी दिखाकर समाहरणालय परिसर से रवाना किया.

प्रतिनिधि, सीवान. गर्मी के मौसम के देखते हुए सरकार व जिला प्रशासन ने खराब पड़े सरकारी चापाकलों की मरम्मति कराने का निर्णय लिया है. सोमवार को जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने मरम्मति दल के आठ वाहनों को हरी झंडी दिखाकर समाहरणालय परिसर से रवाना किया. डीएम ने बताया कि विभिन्न प्रखंडों में हजारों की संख्या में सरकार द्वारा चापाकल लगवाया गया है. जिसका लाभ आमजनों को प्राप्त हो रहा है. इसमें से कुछ चापाकल में तकनीकी गड़बड़ी या खराब होने की स्थिति में पानी नहीं निकलने की सूचना प्राप्त होते रहती है. वहीं कुछ दिन बाद गरमी का मौसम शुरू होने वाला है, जिसको देखते हुए विभिन्न प्रखंडों में खराब पड़ों सरकारी चापाकलों की साधारण मरम्मति कराया जा रहा है. लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण प्रमंडल सीवान के कार्यपालक पदाधिकारी सुभाषचंद्र सिन्हा ने बताया कि सरकार व जिला प्रशासन से प्राप्त निर्देश के आलोक में गर्मी को देखते हुए चापाकल मरम्मति कार्य की तैयारी युद्ध स्तर पर शुरू कर दी गयी है. कार्यपालक अभियंता ने बताया कि इसके लिए आठ चापाकल मरम्मति वाहन को तैनात किया गया है. ये वाहन विभाग को प्राप्त शिकायतों के आलोक में सभी 19 प्रखंडों के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर चापाकल की मरम्मति करेगे. उन्होंने बताया कि जिला में 40 हजार 235 सरकारी चापाकलों का लाभ आमजनों को मिल रहा है.उन्होंने बताया कि चापाकलों की मरम्मति के दौरान वॉकेट बदलना, वाल्भ बदलना, हैंडिल बदलना का कार्य किया जायेगा. उन्होंने जोर देकर कहा कि इसके लिए किसी को पैसा देने की जरूरत नहीं है. वहीं उन्होंने बताया कि आमजन सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक प्रमंडलीय नियंत्रण कक्ष में अपनी समस्या लोकेशन सहित नोट करा सकेंगे, जिसके बाद विभाग मरम्मति की कार्रवाई शुरू कर देगा. मौके पर लोक स्वास्थ्य प्रमंडल के सहायक अभियंता अनंत कुमार गुप्ता व सहायक अभियंता सुधांशु शेखर चौबे सहित कनीय अभियंता कुंवर उपस्थित रहे. बना नियंत्रण कक्ष खराब चापाकलों की मरम्मति हेतु प्रमंडलीय कार्यालय में स्थापित नियंत्रण कक्ष के फोन नंबर- 06154-242075 एवं अवर प्रमंडल के विभागीय फोन नम्बर- 8544428678 व 8544428680 पर कॉल कर पहले सूचना देनी होगी. जहां कार्यालय में सूचना प्राप्त होने के उपरांत संबंधित प्रखंड के कनीय अभियंता को सूचना दी जायेगी. जहां से वे चापाकल मरम्मति दल को भेज कर मरम्मति का कार्य करायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें