प्रतिनिधि, तरवारा. जीबी नगर थाना क्षेत्र के सकरा गांव मे रविवार की देर शाम दोस्त ने दोस्त को ही चाकु गोद कर घायल कर दिया. घायल की पहचान सुरेश प्रसाद के 25 बर्षीय पुत्र बुलेट कुमार के रूप में की गई. घटना के सबंध में बताया जाता हैं की गांव के ही योगेंद्र प्रसाद के 30 बर्षीय पुत्र आकाश कुमार ने बुलेट को घर से बुला कर ले गया. जहां पर शराब के नशे में चाकू से गोद कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना की सूचना पर परिजनों ने आनन- फानन में घायल को सदर अस्पताल लेकर गए जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया. वही घायल के परिजनों ने सीवान के ही किसी निजी चिकित्सालय में बुलेट कुमार इलाज करवा रहे है. घायल बुलेट कुमार जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहा है. बताया जाता हैं की आकाश प्रसाद और बुलेट कुमार दोनों दोस्त है रोज की तरह ही दोनों एक साथ नशा करने के लिए गए थे शराब पीने के दौरान दोनों में मारपीट हुई थी. इसी मारपीट से नाराज होकर आकाश प्रसाद ने बुलेट कुमार को चाकू से हमला कर दिया. जिससे बुलेट कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल के परिजनों का यह आरोप है कि पूर्व से आ रहे रास्ते के विवाद को लेकर मेरे पुत्र बुलेट कुमार को आकाश प्रसाद ने धोखा से घर से बुला लिया और हत्या करने की नीयत से चाकू से हमला कर दिया. मारपीट में चाकू से हमला कर घायल करने की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष जितमोहन कुमार ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर ग्रामीण और परिजनों के बताने पर चाकू मारने वाले आकाश प्रसाद को घर से ही हिरासत में लेकर पूछताछ कर रहे हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि घायल के परिजनों के द्वारा आवेदन नही मिली है. जिससे आगे की कार्रवाई नही हुई है. उन्होंने बताया कि चाकू मारने वाले युवक योगेंद्र प्रसाद के पुत्र आकाश प्रसाद को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

