गुठनी. थाना क्षेत्र के भलुई गांव में सोमवार की दोपहर चार झोपड़ियों में आग लग गया. आग लगने से पशु, बाइक, अनाज, नकदी समेत लाखों का नुकसान हुआ.आग कैसे लगी इसका कारण पता नही चल पाया. पीड़ितों ने अचानक घरों से धुआं निकलता देख शोर मचाया. जिसके बाद आसपास गांवों के सैकड़ों लोग मौके पर पहुंचे. लेकिन आग की लपटे इतनी तेज थी कि उसके पास जाना संभव नहीं था. ग्रामीणों ने इसकी सूचना बीडीओ डॉ संजय कुमार, सीओ बिकास कुमार तथा डायल 112 को दिया. ग्रामीणों ने बताया कि आग पर जब तक काबू पाया जाता. तब तक चार झोपड़ी जलकर राख हो गए. उन्होंने मिट्टी, बालू, पानी, झंगा और झाड़ू से आग पर तीन घंटे बाद काबू पाया. ग्रामीणों ने बताया की सूचना मिलने के बाद भी फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर नही पहुंची. भलुई गांव के नंदू गोंड, छोटू गोंड और महेंद्र गोंड का घर जलकर राख हो गया. पीड़ित परिवार का कहना है कि चार घरों में करीब पांच लाख रुपए का नुकसान हुआ है. जिसमे आभूषण, कपड़ा, सामान, बाइक, बर्तन, अनाज, लकड़ी, कागजात, झोपड़ी, पशु जल गए. पीड़ित परिवार किसी तरह घर से भाग कर अपना जान बचाया. उनका कहना था कि सूचना मिलने के बाद सीओ बिकास कुमार, बीडीसी रविंद्र पासवान, जिला पार्षद प्रतिनिधि अवध बिहारी सिंह समेत अन्य मौके पर पहुंचे.
लेटेस्ट वीडियो
भलुई में आग लगने से चार घर जले, पांच लाख का हुआ नुकसान
गुठनी. थाना क्षेत्र के भलुई गांव में सोमवार की दोपहर चार झोपड़ियों में आग लग गया. आग लगने से पशु, बाइक, अनाज, नकदी समेत लाखों का नुकसान हुआ
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
