सीवान : रामनवमी शोभा यात्रा को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर शनिवार की शाम डीएम मुकुल कुमार गुप्ता और प्रभारी एसपी नीरज कुमार सिंह के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया. फ्लैग मार्च जेपी चौक से निकाल कर थाना मोड़, बबुनिया मोड़, मखदूम सराय, तेलहट्टा बाजार, गल्ला पट्टी होते हुए पुन: थाना मोड़, बड़ी मस्जिद, शांति वृट, नया किला, कागजी मोहल्ला होते हुए पुन: जेपी चौक पहुंचा. डीएम ने कहा कि रामनवमी के अवसर पर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. एसपी ने स्पष्ट किया कि किसी भी तरह के उपद्रव, विवाद या अवांछनीय गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं की जायेगी. फ्लैग मार्च में एसडीओ सुनील कुमार, एसडीपीओ सदर अजय कुमार सिंह, डीसीएलआर शहबाज खान, सदर सीओ रवि शेखर, सदर बीडीओ, यातायात डीएसपी शैलेश प्रीतम, नगर थाना इंस्पेक्टर राजू कुमार, सराय थानाध्यक्ष धमेंद्र कुमार, महादेवा थानाध्यक्ष निर्भय कुमार आदि पदाधिकारी शामिल थे जुलूस रुट का ड्रोन कैमरा से लिया गया जायजा सीवान: शहर में रविवार को रामनवमी शोभायात्रा निकलेगी. इसको लेकर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन ने तैयारी कर ली है. रामनवमी के अवसर पर किसी प्रकार का कोई हंगामा ना हो इस बाबत प्रशासन अलर्ट है. शनिवार को नगर थाना इंस्पेक्टर राजू कुमार ने टीम के साथ रामनवमी जुलूस गुजरने वाली रूट का निरीक्षण कर ड्रोन कैमरे से जायजा लिया. वहीं ड्रोन की मदद से शोभा यात्रा निकलने वाले रूट की छतों की जांच की गई. जहां कहीं संदिग्ध वस्तु ड्रोन में दिखाई देते ही उसको हटाया गया. कई घरों के छतों एवं सड़कों पर ईंट को हटाया गया. एसपी ने बताया कि बीएसएफ व एसएसबी की दो कंपनी सहित अन्य पुलिस बल की तैनाती की गई है नगर थाना इंस्पेक्टर ने बताया कि शोभायात्रा जिस रूट निकालेगी वहां के विभिन्न चौक चौराहों पर सीसी कैमरा से निगरानी की जाएगी. ड्रोन कैमरा से करीब पांच किलोमीटर तक निगरानी रखी जा सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है