मैरवा. मैरवा रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को ट्रेन पकड़ने आयी महिला यात्री से गहना छीनकर भाग रही पांच महिला चोरों को लोगों ने पकड़कर जीआरपी को सुपुर्द कर दिया. पीड़िता यूपी के मझौली राज के अरुण साहनी की पत्नी रीमा देवी है. उसने बताया कि मैं दरौली थाना क्षेत्र के टोका नारायणपुर गांव में अपने बुआ के घर शादी समारोह से वापस अपने गांव जा रही थी. जैसे ही मैरवा स्टेशन पर पहुंचकर लिच्छवि एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ने जा रही थी.उसी दौरान कुछ महिलाओ ने मेरा पर्स काटकर गहना समेत नगद रुपये लेकर फरार हो गयी.हल्ला हंगामा के बाद स्थानीय लोगों ने महिला चोर को पुरानी सब्जीमंडी के रेलवे ढाला के पास पकड़ी गयी. बाकी चोर फरार हो गये. पीड़िता ने जीआरपी पुलिस के समक्ष सोने का नथिया, सोने का मांटिका, लाकेट, कान का झाली, और एक हजार नगद रुपये चोरी होने की बात बतायी है. जीआरपी पुलिस ने हिरासत में लिए गये महिला चोर से पूछताछ कर रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

