प्रतिनिधि, हसनपुरा. एमएच नगर थाना परिसर में शनिवार को अंचलाधिकारी उदयन सिंह द्वारा शनिवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया. जनता दरबार में जहां थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों तेलकथू, करमासी, रजनपुरा व मेरही गांव से भूमि संबंधित फरियाद लेकर फरियादी पहुंचे थे. जहां अधिकारियों द्वारा दोनों पक्षों से फरियाद सुनने के पश्चात आन द स्पॉट चारों मामले का निष्पादन किया गया. भूमि विवाद के मामलों का हुआ निबटारा दरौंदा. थाना परिसर में जमीन संबंधित विवादित मामलों के सुनवाई के लिए शनिवार को जनता दरबार लगाया गया. जनता दरबार में अपनी समस्या को लेकर दो फरियादी पहुंचे हुए थे. जिसमें सीओ पूनम दीक्षित, प्रभारी थाना अध्यक्ष श्रवण कुमार पाल के नेतृत्व में सभी मामलों को देखा गया. जिसमें एक मामले का निष्पादित किया गया. बड़हरिया. भूमि विवाद से संबंधित मामले के निष्पादन को लेकर थाना परिसर में शनिवार को भी जनता दरबार का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता सब इंस्पेक्टर खुर्शीद आलम ने की. उन्होंने बताया की जनता दरबार में भूमि विवाद से संबंधित नया व पुराना मामला मिलाकर कुल चार आवेदन प्राप्त हुए. जहां दो नये मामलों व दो पुराने मामलों की सुनवाई की गई. उन्होंने बताया कि सुनवाई कर दोनों पक्षों की मौजूदगी में दो पुराने मामलों में से एक मामले का ऑन द स्पॉट निबटारा किया गया. इस प्रकार चार मामलों में दो नये मामले सहित एक पुराना मामला लंबित रह गया. तीन मामलों के निष्पादन के लिए दोनों पक्षों को शनिवार को सभी कागजातों व साक्ष्यों के साथ बुलाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

