प्रतिनिधि, बसंतपुर. बसंतपुर मुख्यालय के सरेयां रोड स्थित एक पुराने टायर की दुकान में शनिवार की दोपहर भयंकर आग लग गयी. आग लगने की सुचना पर इओ मो. कामरान मौके पर पहुंच कर जुटे लोगो के साथ आग बुझाने की कोशिश शुरू की. बसंतपुर थाना की मिनी फायर ब्रिगेड भी पहुंच कर आग बुझाने मे जुट गयी. तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था. आग बुझाने में मिनी फायर ब्रिगेड व जुटे लोगो की कोशिश नाकाफी साबित होती देख महाराजगंज व सीवान फायर ब्रिगेड की टीम को मदद के लिए बुलाया गया. थानाध्यक्ष मनोज कुमार, सीओ अजमत अली अंसारी, मुख्य पार्षद थाने की पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंचे.इओ मो. कामरान, मुख्य पार्षद अमित कुमार, फायरमैन धीरज कुमार व कई युवाओं ने कबाड़ से बिना आग लगे छोटे-बड़े टायरों को बाहर निकाला. महाराजगंज से दो बड़े दमकल पहुंच आग बुझाने मे जुट गये. सिवान से भी बड़ा दमकल पहुंच कर आग बुझाने की कवायद शुरू कर दिया दमकलों व मिनी फायर ब्रिगेड में पानी भरने के लिए खोड़ीपाकर के एक किसान के तालाब में भेजा गया. जहां से पानी भर कर फिर से आग बुझाने का प्रयास शुरू हुआ. जेसीबी को बुला कर आग पर मिट्टी डालने के साथ-साथ दमकलों से पानी दिया जाने लगा. तब जा कर आग की लपटें धीरे-धीरे कम होने लगी. लगभग चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आग लगने के बारे मे बताया गया की दुकान से सटे बिजली का हाइटेंशन तार गुजरा है. शनिवार की दोपहर बगल में स्थित बीआरसी के पास एक सूखा पेड़ तार पर गिर गया.से तार टूटने से टायर के दुकान के सटे हो कर गुजरे तार में हुए स्पार्क से निकली चिंगारी कबाड़ दुकान के टायर पर जा गिरी. जिससे आग ने टायरों को अपना चपेट मे ले लिया.टायर दुकान सरेयां शेख टोली के रौशन अली की है. दुकान में पांच ट्रक पुराना टायर था. आग मे लगभग एक ट्रक से ज्यादा पुराने टायर जल कर राख हो जाने की बात कही जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

