बसंतपुर. थाना क्षेत्र के खोड़ीपाकर बाजार में मंगलवार की दोपहर बाद मनमोहित ज्वेलर्स और बर्तन भंडार में बेखौफ अपराधियों ने लाखों रुपये के आभूषण और नकदी लूट लिये थे. घटना के खुलासे के लिए पुलिस लगातार छापेमारी में जुटी हुई है. महाराजगंज एसडीपीओ अमन के नेतृत्व में गठित एसआइटी और टेक्निकल टीम हर बिंदु पर बड़े ही बारीकी से जांच कर रही है. चर्चा है कि पुलिस तीन-चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है, हालांकि पुलिस ने इस मामले में अभी कोई जानकारी साझा नहीं की है. पुलिस सूत्रों के अनुसार शीघ्र ही लूट में शामिल अपराधियों की शिनाख्त कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा. लूट की घटना को लेकर खोड़ीपाकर में दुकानदार और बसंतपुर निवासी विजय कुमार के पुत्र सुमित कुमार द्वारा दिये गये फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बयान में कहा गया है कि मंगलवार को करीब साढ़े तीन बजे वह अपनी आभूषण दुकान पर कर्मचारी शैलेश कुमार के साथ थे, तभी दो स्प्लेंडर बाइक से मास्क और हेलमेट पहने चार लोग दुकान में आए. सुमित डर के कारण दुकान का फाटक बंद करने लगा. तब दो अपराधी बाहर राउंड फायरिंग कर रहे थे और दो अपराधी दुकान के अंदर घुस कर उसे गन प्वाइंट पर ले गये. उन्होंने उजले रंग का चोकर बोरा निकाल कर लॉकर खोल कर सोने और चांदी के कीमती आभूषण बोरे में भरने लगे. लूट के दौरान एक अपराधी के हथियार से फायर भी हुआ. इसके बाद चारों अपराधी हथियार लहराते हुए बाइक पर सवार होकर पश्चिम दिशा में नहर की ओर भाग गये. लूटे गये सोने के आभूषणों में 24 जोड़ी झाली, 25 पीस अंगूठी, पांच पीस चेन, 35 पीस मंगलसूत्र, चार जोड़ा झुमका, 14 जोड़ी बाली, 10 पीस नाक की कील, 25 ग्राम नथुनी, 22 जोड़ा फैंसी झाली, 25 पीस जिउतिया और 12 पीस नथिया टीका शामिल हैं, जिनका कुल वजन 250 ग्राम है. चांदी के आभूषणों में 10 पीस चोटी, एक किलो पायल, 500 ग्राम पाॅजेब, आठ पीस डरकस, 12 जोड़ा मेहंदी झल्ला, 16 पीस बाजू-बिछिया, 300 ग्राम अंगूठी और डेढ़ किलो बर्तन शामिल हैं. इसके अलावा अपराधियों ने दुकान में रखे एक लाख 25 हजार रुपये भी लूट लिये. प्रारंभिक अनुमान के अनुसार कुल लूट लगभग 30 लाख रुपये की बतायी जा रही है. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए दिन-रात एक कर छापेमारी में जुटी हुई है और जांच में जुटी टीम हर सुराग को भांप रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

