30 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रशिक्षण ले चुके बीएलओ का हुआ मूल्यांकन

विधानसभा स्तर पर निर्वाचन प्रक्रिया को पारदर्शी और सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से आयोजित बीएलओ प्रशिक्षण सत्र के बाद अब उनका मूल्यांकन प्रखंड स्थित मीटिंग हाल में सोमवार को किया गया. जिसमें विधानसभा क्षेत्र रघुनाथपुर के 44 तथा 109 दरौंदा विधानसभा के 73 प्रशिक्षित बीएलओ की दक्षता और जानकारी का परीक्षण किया गया.

प्रतिनिधि, हसनपुरा. विधानसभा स्तर पर निर्वाचन प्रक्रिया को पारदर्शी और सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से आयोजित बीएलओ प्रशिक्षण सत्र के बाद अब उनका मूल्यांकन प्रखंड स्थित मीटिंग हाल में सोमवार को किया गया. जिसमें विधानसभा क्षेत्र रघुनाथपुर के 44 तथा 109 दरौंदा विधानसभा के 73 प्रशिक्षित बीएलओ की दक्षता और जानकारी का परीक्षण किया गया. प्रशिक्षण के दौरान बीएलओ को निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों, मतदाता सूची के संशोधन, मतदाता पहचान पत्र की प्रक्रिया, ई-ईपीआईसी, और वोटर हेल्पलाइन जैसे डिजिटल टूल्स की जानकारी दी गई थी. मूल्यांकन में इन्हीं बिंदुओं पर आधारित प्रश्न पूछे गए ताकि उनकी समझ और व्यावहारिक योग्यता की जांच की जा सके. इस दौरान बीडीओ आनंद प्रकाश सिंह ने बताया कि मूल्यांकन का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि बीएलओ अपने दायित्वों का निर्वहन सुचारु रूप से कर सकें और मतदाता सूची में किसी प्रकार की त्रुटि न रहे. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बीएलओ को आगामी चुनावों में विशेष जिम्मेदारियां के साथ प्रोत्साहित किया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि इस मूल्यांकन कार्य के लिए कर्मी प्रतिनियुक्त किया गया था. जहां रघुनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 129 से लेकर 172 तक अवशेष कुमार सिंह, दरौंदा के 01 से लेकर 30 तक सागर कुमार, 31 से लेकर 60 तक मोहम्मद इरफान तथा मतदान केंद्र संख्या 61 से लेकर 73 तक के लिए मुकेश कुमार को प्रतिनियुक्त किया गया था. वही नोडल पदाधिकारी के रूप में पंचायत सचिव पुरुषोत्तम कुमार को और सहयोगी के रूप में प्रखंड कार्यपालक सहायक विकास कुमार सिंह व शिक्षक कमलेश कुमार राम तथा अब्दुल रहमान अंसारी थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel