10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News : सीवान के थाने में किन्नरों ने काटा बवाल, आगजनी कर किया प्रदर्शन, भागते दिखे पुलिसकर्मी

सीवान में पुलिस टीम व मिशन मुक्ति फाउंडेशन तथा जिला बाल संरक्षण इकाई की टीम द्वारा छापेमारी की कार्रवाई से नाराज किन्नरों ने सीवान-गोपालगंज मुख्य सड़क पर मुफस्सिल थाना गेट के सामने आगजनी करते हुए प्रदर्शन किया.

सिवान में गुरुवार को किन्नरों व नर्तकियों ने मुफस्सिल थाना में जमकर बवाल काटा. इसके बाद आक्रोशित किन्नरों ने थाना के समीप सीवान – गोपालगंज सड़क को जाम करते हुए आगजनी कर प्रदर्शन किया. सभी राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के निर्देश पर हुई कार्रवाई के विरोध में सड़क पर उतरी थीं. किन्नरों ने आरोप लगाया है कि पुलिस द्वारा उनके घर में घुसकर सभी सामान को अस्त – व्यस्त कर दिया. पुलिस पर आरोप लगाया गया कि वह प्रोग्राम करने जाती किन्नरों और नर्तकियों से पैसा वसूली करना चाहते हैं.

मुक्त कराई गई सभी लड़कियां पश्चिम बंगाल व यूपी की थी

बताया जाता है कि राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के निर्देश पर मिशन मुक्ति फाउंडेशन व जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा गुरुवार को पुलिस के साथ संयुक्त रुप से मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महुआरी गांव में संचालित अलग-अलग तीन आर्केस्ट्रा ग्रुप में छापेमारी कर छह नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराया गया. छापेमारी टीम में मुफस्सिल थानाध्यक्ष, महिला थानाध्यक्ष के साथ मिशन मुक्ति फाउंडेशन के टीम लीडर अमित कुमार, डायरेक़्टर विरेंद्र कुमार सिंह, जिला बाल संरक्षण इकाई के अमित कुमार, शैलेश कुमार सहित पुलिस बल के जवान शामिल थे. मुक्त कराई गई सभी लड़कियां पश्चिम बंगाल व यूपी के लखनऊ की थी. छापेमारी के दौरान एक आर्केस्ट्रा संचालक को गिरफ्तार भी कर लिया गया.

आर्केस्ट्रा से 17 लड़कियों को लिया गया था हिरासत में 

मुफस्सिल थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह व महिला थानाध्यक्ष अनुराधा कुमारी ने संयुक्त रुप से बताया कि गुरुवार की सुबह महुआरी गांव में छापेमारी की गई थी. जहां आजाद आर्केस्ट्रा एंड म्यूजिकल ग्रुप, न्यू म्यूजिकल ग्रुप आर्केस्ट्रा व किंग आर्केस्ट्रा से कुल 17 लड़कियों को हिरासत में लेकर थाना लाया गया. इस दौरान सभी से पूछताछ व उनके उम्र का सत्यापन करते हुए इनमें से छह नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराते हुए उनकी मेडिकल जांच कराकर महिला बाल सुधार गृह भेज दिया गया. साथ ही उनके स्वजनों को इसकी सूचना दे दी गई. वहीं अन्य 11 लड़कियों को छोड़ दिया गया.

क्या कहती हैं थानाध्यक्ष

महिला थानाध्यक्ष ने बताया कि किंग आर्केस्ट्रा के संचालक पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिला के झारकली कोस्टल निवासी लखन मंडल को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं दो आर्केस्ट्रा संचालकों के विरुद्ध प्राथमिकी कराई गई है. छापामारी के क्रम में दो आर्केस्ट्रा संचालक मौके से फरार हो गए.

Also Read: पटना में पत्नी से मारपीट की शिकायत पर जांच करने गयी थी पुलिस, बरामद हो गयी शराब की बड़ी खेप
किन्नरों ने काटा बवाल, आगजनी कर किया प्रदर्शन

इधर कार्रवाई के विरोध में किन्नर नर्तकी सड़क पर उतर गयी. किन्नरों ने बताया कि पुलिस वालों ने अचानक घर में घुसकर सब सामान तितर बितर कर दिया और पैसे का डिमांड किया. प्रोग्राम करने जाते है तो पुलिस पैसे वसूल करना चाहती है. रोजी रोटी का सवाल है. हम लोगों के पास नौकरी नहीं हैं, हमलोग क्या करें. वे पुलिस टीम व मिशन मुक्ति फाउंडेशन तथा जिला बाल संरक्षण इकाई की टीम द्वारा छापेमारी की कार्रवाई से काफी नाराज थे. इस दौरान सीवान-गोपालगंज मुख्य सड़क पर मुफस्सिल थाना गेट पर आगजनी करते हुए प्रदर्शन किया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel