सीवान. नगर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के रेनुआ पुल के समीप वाहन जांच के दौरान हथियार के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों की पहचान सराय थाना क्षेत्र के वैशाखी निवासी विकास यादव, धनंज कुमार यादव तथा पचरुखी थाना क्षेत्र के चर्च बलिया निवासी दीपचन्द्र पासवान के रूप में हुई है. नगर इंस्पेक्टर विजय कुमार चौधरी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि तीन युवक चोरी की मोटरसाइकिल से रेनुआ की ओर से आंदर ढाला की तरफ जा रहे हैं और उनके पास अवैध हथियार भी मौजूद है. सूचना के आधार पर रेनुआ पुल के पास वाहन जांच अभियान चलाया गया. वाहन जांच के दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवक पुलिस को देख बाइक घुमाकर भागने लगे. जवानों की मदद से तीनों को पकड़ लिया गया. तलाशी के क्रम में उनके पास से एक देशी पिस्टल, पांच कारतूस, एक चोरी की मोटरसाइकिल और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया. इसके बाद पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया. नगर इंस्पेक्टर ने बताया कि तीनों युवक किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे, लेकिन पुलिस की तत्परता से उनका मंसूबा नाकाम हो गया. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने तीनों से गहन पूछताछ की है, जिसमें कई अहम जानकारियां मिली हैं. पुलिस उनके अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. साथ ही तीनों के आपराधिक इतिहास को भी खंगाला जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

