8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Siwan News : राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर कृषि विज्ञान केंद्र में चौधरी चरण सिंह को दी श्रद्धांजलि

कृषि विज्ञान केंद्र में मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती राष्ट्रीय किसान दिवस के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी.

भगवानपुर हाट. मुख्यालय स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती राष्ट्रीय किसान दिवस के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी. इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने पूर्व प्रधानमंत्री के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके उपरांत कृषि विज्ञान केंद्र परिसर में किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक सह अध्यक्ष डॉ जितेंद्र प्रसाद ने की. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महमदपुर पंचायत के मुखिया ब्रह्मा साह उपस्थित रहे. किसान गोष्ठी को ऑनलाइन माध्यम से केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संबोधित किया. अपने संबोधन में उन्होंने चौधरी चरण सिंह को किसानों का सच्चा नेता बताया. उन्होंने कहा कि जिस समय देश में पंडित जवाहरलाल नेहरू के विरुद्ध बोलने का साहस कोई नहीं करता था, उस दौर में चौधरी चरण सिंह ने किसानों के अधिकार और हित में मजबूती से आवाज उठाई. उन्होंने किसानों के जीवन स्तर को सुधारने के लिए किए गए उनके प्रयासों को याद किया. केंद्रीय मंत्री ने विकसित भारत ग्राम योजना की जानकारी देते हुए कहा कि आने वाले दिनों में किसान, वैज्ञानिक, अधिकारी और आम लोगों के साथ संवाद कर कृषि विकास को नयी दिशा दी जायेगी. उन्होंने बताया कि किसानों द्वारा दिए गए सुझावों को कृषि रोड मैप में शामिल किया जायेगा, जिससे खेती को अधिक लाभकारी और टिकाऊ बनाया जा सकेगा. इस अवसर पर वरिष्ठ वैज्ञानिक सह अध्यक्ष डॉ जितेंद्र प्रसाद ने चौधरी चरण सिंह के जीवन, उनके विचारों और किसान हित में किए गए कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला. साथ ही उन्होंने विकसित भारत ग्राम योजना की उपयोगिता और कृषि में नवाचार की आवश्यकता पर चर्चा की. कार्यक्रम में पटना से आये किसानों ने भी अपने अनुभव साझा किये. इस दौरान नगवा निवासी प्रगतिशील किसान अशोक कुमार सिंह, सुरेंद्र सिंह सहित अन्य किसानों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में कृषि अभियंता कृष्ण बहादुर छेत्री, सहायक अरुण कुमार, सरवन कुमार, किसान सुरेश राय, हेमनारायण राय, दीपू सिंह, नंदकिशोर प्रसाद, भरत राय, संजय साह, सविता देवी, ध्रुप कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में किसान एवं कृषि कर्मी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel