बड़हरिया. पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जन्म जयंती के अवसर पर आयोजित किसान दिवस के तहत सीवान कृषि कार्यालय परिसर में दो दिवसीय किसान मेला सह सब्जी प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में बड़हरिया के मलिक टोला के प्रगतिशील किसान मुकेश कुमार सहित अन्य किसानों को उनके उत्कृष्ट कृषि उत्पादों के लिए पुरस्कार से सम्मानित किया गया. मुकेश कुमार को फूल गोभी, बैगन, लौकी, चुकंदर, नींबू, ओल, कंदा, मिर्च, कादिमा आदि फसलों में प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ. वहीं, सद्भावना सब्जी उत्पादन कृषक हित समूह के अन्य किसानों उमेश प्रसाद और बिपुल कुमार प्रसाद को विभिन्न उत्पादों में द्वितीय और तृतीय पुरस्कार प्रदान किये गये. कुल आठ पुरस्कार समूह के किसानों को प्रदान किये गये. कार्यक्रम में सारण प्रमंडल के संयुक्त निदेशक (शस्य) समीर कुमार, डीएओ सह आत्मा परियोजना के निदेशक आलोक कुमार सहित कृषि विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे. पुरस्कार वितरण के बाद बीडीओ संदीप कुमार, सीओ सरफराज अहमद, बीएओ मनोज कुमार, बीटीएम रविशंकर सिन्हा और एटीएम सतीश सिंह ने मुकेश कुमार सहित सभी पुरस्कृत किसानों को बधाई दी. इस अवसर पर किसानों ने अपने उत्पादों की विशेषताएं साझा की और कृषि में नये नवाचारों के महत्व पर चर्चा की. आयोजन का उद्देश्य किसानों को प्रोत्साहित करना और क्षेत्र में कृषि उत्पादकता को बढ़ावा देना था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

