मैरवा. प्रखंड के बीआरसी सभागार में सोमवार को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी धीरेन्द्र ओझा की अध्यक्षता में सभी प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक हुई. बैठक में बीइओ ने प्रवेशोत्सव नामांकन अभियान, इ-शिक्षाकोष स्टूडेंट प्रोग्रेशन, यू- डायस 2024-25 अंतर्गत शेष विद्यार्थियों की आधार इंट्री, मशाल के तहत खेल प्रतियोगिता आयोजित, पाठ्य पुस्तक वितरण सहित अन्य विभागीय कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने सभी प्रधानाध्यापकों को प्रवेशोत्सव अभियान के तहत अधिक से अधिक नामांकन कराने का निर्देश दिया. बैठक में एमडीएम प्रभारी प्रमाकांत मणि, शिक्षक रफीक अंसारी, रमेश सिंह, अनवर हुसैन अंसारी, उपेंद्र यादव, सीताराम यादव सहित सभी प्रधानाध्यापक मौजूद थे. लोगों को दें योजनाओं की सही जानकारी प्रतिनिधि ,मैरवा. प्रखंड सभागार में बीडीओ धनंजय कुमार ने विकास मित्रों के साथ बैठक कर महादलित टोलों में लगने वाले विशेष शिविर की सफलता को चर्चा की. साथ ही महादलित समाज के लोगों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं विस्तार से बताने पर जोर दिया. इसके साथ ही योजनाओं से वंचित महादलित परिवार से आवेदन प्राप्त कर शिविर के दिन उन्हें लाभ दिलवाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि विशेष शिविर में प्रखंड या पंचायतों के आस पास के महादलित परिवार से बने पदाधिकारी को विशेष बैठक में बुलाकर सम्मानित करते हुए उन्हें मिली सफलता के बारे में बताने के लिए लिए कहे. इससे महादलित परिवार के युवाओं में जागरूकता आयेगी. वहीं खासकर नवयुवकों को विशेष शिविर में पहुंचने के लिए आमंत्रित किया जाये, ताकि योजनाओं के बारे में जानकारी मिल सके. बैठक में कल्याण पदाधिकारी आफताब आलम, सांख्यिकी पदाधिकारी राजेश राम, पंचायती राज पदाधिकारी सुजीत कुमार सहित सभी विकास मित्र मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

