Bihar News: पटना हाईकोर्ट के आदेश के बाद सीवान जिला के शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) राघवेंद्र प्रताप सिंह एक्शन मोड में आ गए हैं. उन्होंने जिले के 34 स्कूलों के प्रधानाचार्यों को नोटिस जारी किया है. जिसमें तीन दिनों के भीतर जवाब देने का निर्देश दिया गया है. यह मामला आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की बर्खास्तगी से जुड़ा हुआ है. जिस पर हाईकोर्ट ने जवाब तलब किया है.
क्या है पूरा मामला?
सीवान के सरकारी माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत एमटीएस कर्मचारी, कंप्यूटर ऑपरेटर और सफाई कर्मियों को पिछले महीने नौकरी से हटा दिया गया था. इसके खिलाफ धीरज शर्मा सहित कई कर्मियों ने पटना हाईकोर्ट में याचिका दायर की. हाईकोर्ट ने इस मामले पर सुनवाई करते हुए आउटसोर्स कर्मियों की नियुक्ति, बकाया वेतन और कार्यालय से जुड़े दस्तावेजों की जानकारी मांगी है.
डीईओ ने उठाया बड़ा कदम
हाईकोर्ट के निर्देश के बाद डीईओ राघवेंद्र प्रताप सिंह ने 34 स्कूलों के प्रधानाचार्यों को नोटिस जारी किया है. उनसे आउटसोर्स कर्मियों की बहाली और उन्हें हटाने की पूरी प्रक्रिया का विवरण मांगा गया है. सभी प्रधानाचार्यों को तीन दिन के भीतर अपने जवाब के साथ उपस्थित होने का आदेश दिया गया है.
पढ़िए प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: समर्थकों के लिए मसीहा विरोधियों के लिए आतंक! राजनीति, अपराध और सत्ता के बेताज बादशाह की कहानी
किन स्कूलों के प्रधानाचार्य तलब?
जिन 34 स्कूलों के प्रधानाचार्यों को तलब किया गया है, उनमें विशेश्वर उच्च विद्यालय हरिपुर, उत्क्रमित विद्यालय भागर, उमा उच्च विद्यालय पचरुखी, पचरुखी इंटर कॉलेज, इंटर कॉलेज प्रेमचंद, उच्च विद्यालय सरारी और गोपाल प्रसाद हाईस्कूल सहित अन्य शामिल हैं.