10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सफाई के लिए रात में चलेगा विशेष अभियान

शनिवार को नगर परिषद में सशक्त स्थायी समिति की बैठक मुख्य पार्षद सैंपी देवी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में नगर क्षेत्र के सफाई व्यवस्था पर विचार विमर्श किया गया. निर्णय लिया गया कि रात्रि में भी विशेष सफाई अभियान चलाकर शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाया जाये. जल जमाव की समस्या उत्पन्न नहीं हो, इसके लिए नालों की सफाई भी करने का निर्णय लिया गया.

प्रतिनिधि,सीवान. शनिवार को नगर परिषद में सशक्त स्थायी समिति की बैठक मुख्य पार्षद सैंपी देवी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में नगर क्षेत्र के सफाई व्यवस्था पर विचार विमर्श किया गया. निर्णय लिया गया कि रात्रि में भी विशेष सफाई अभियान चलाकर शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाया जाये. जल जमाव की समस्या उत्पन्न नहीं हो, इसके लिए नालों की सफाई भी करने का निर्णय लिया गया. इसके साथ ही डस्टबिन एवं अन्दर ग्राउंड डस्टबिन क्रय करने पर विचार विमर्श हुआ ताकि शहरवासी कूड़ा कचरा इधर उधर न फेक डस्टबिन में ही डाले. शहर की साफ-सफाई हेतु एजेंसी चयन करने के लिए निविदा प्रकाशन पर विचार विमर्श हुआ और यह भी निर्णय लिया गया कि जब तक एजेंसी का चयन नहीं होगा तब तक पूर्व से कार्य करें एजेंसी का समय विस्तार किया जाए. शिकायत निवारण प्रबंधन प्रणाली व कॉम्बैट सेल (टॉल-फ्री नंबर सहित) के निर्माण पर विचार विमर्श हुआ. शिकायत मिलने के बाद तुरंत सूचना वार्ड के जमादार को दी जाएगी. उनके द्वारा शिकायत का हल निकालकर समस्या का समाधान किया जाएगा और रिपोर्ट कार्यालय को दी जाएगी. इसके बाद सूचना शिकायतकर्ता को दी जाएगी. अगर समस्या का निदान नहीं किया जाएगा तो संबंधित वार्ड जमादार पर कार्रवाई भी होगी. नगर क्षेत्र के चौक-चौराहों पर स्वच्छता से संबंधित प्रचार प्रसार हेतु आईईसी होर्डिंग,पेंटिंग,बैनर,पैम्पलेट आदि लगाने पर विचार विमर्श हुआ. बताया गया कि नगर परिषद के स्वच्छता साथी, स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाएं आदि लगातार लोगों को स्वच्छता के संबंध में जानकारी दे रही है. दहा नदी पुल के दानों तरफ एवं बीच में खाली स्थान का सौंदर्यीकरण पर विचार विमर्श हुआ. मौके पर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी डॉ. विपिन कुमार, उपसभापति किरण गुप्ता सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel