सीवान. सीवान.वित्तीय वर्ष 2025-26 में एकीकृत जिला सूचना प्रणाली यू-डायस पर स्टूडेंट प्रोफ़ाइल अपडेट को लेकर शिक्षा विभाग ने निर्देश जारी किया है. इसके लिए समग्र शिक्षा अभियान के डीपीओ जय कुमार ने सभी बीइओ को निर्देशित किया है. निर्देश के मुताबिक सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों में कक्षा प्रथम से 12वीं तक के छात्रों का डेटा अपलोड करना है.इसमें महाविद्यालय के साथ स्थापना अनुमति, प्रस्वीकृति प्राप्त विद्यालय भी शामिल है. डीपीओ एसएसए ने कहा कि पत्रों एवं विभिन्न समीक्षा के माध्यम से यू-डायस 2025-26 के कार्य पूर्ण कराने के लिए पूर्व में निदेशित किया गया है.बावजूद इसके यू-डायस 2024-25 के तुलना में सिर्फ 90.50 प्रतिशत बच्चों का ही आंकड़ा पोर्टल पर अच्छादित हुआ है.जिसमे से मात्र 89.50 प्रतिशत बच्चों का प्रोफाइल पूर्ण हो पाया है. वही नौतन, गुठनी, रघुनाथपुर, सिवान सदर पचरुखी, मैरवा एवं बड़हरिया प्रखंड में 90 प्रतिशत के अधिक बच्चों का प्रोफाइल पूर्ण हुआ है.वही अन्य प्रखंड की प्रगति इससे भी खराब है. इससे स्पष्ट होता है कि इस कार्य मे अपेक्षित रुचि नहीं लिया जा रहा है. जबकि इसकी समीक्षा राष्ट्रीय स्तर एवं प्रतिदिन राज्य परियोजना निदेशक, बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के द्वारा किया जा रहा है. सम्बंधित प्रखंड के बीईओ पत्र निर्गत के दो दिनों के अन्दर व्यक्तिगत रुचि लेते हुए विद्यालयों से समीक्षा कर यू-डायस 2025-26 में गैर अच्छादित बच्चों के आंकड़ो की प्रविष्टि इम्पोर्ट कराते हुए उनका प्रोफाईल पूर्ण करना सुनिश्चित करें. अन्यथा की स्थिति विभागीय कार्रवाई प्रारंभ कर दिया जायेगा.छात्र प्रोग्रेशन इसलिए भी जरूरी है कि कक्षा 1 से 5 तक से स्कूलों के बच्चे कक्षा 6 में दूसरे विद्यालय में नामांकन कराए हैं. जबकि कक्षा 1 से 8 के स्कूलों के बच्चों 9वीं कक्षा में एडमिशन लिए है. वहीं 12वीं पास बच्चों का नामांकन भी दूसरे जगह डिग्री कॉलेजों में हुई होगी. सात प्रखंडों में 90 प्रतिशत से अधिक बच्चों का प्रोफाइल की हुई है प्रविष्टि : जारी निर्देश में बताया है कि यू-डायस के कार्य को विगत 28 नवंबर तक पूर्ण कराने हेतु बार-बार निर्देशित किया गया था. लेकिन यू-डायस 2024-25 की तुलना में महज 90.50 प्रतिशत बच्चों का आंकड़ा हीं पोर्टल पर आच्छादित हुआ है. इसमें से मात्र 89.50 प्रतिशत बच्चों का प्रोफाइल पूर्ण हो पाया है. प्रखंडवार आंकड़ों पर गौर करें तो नौतन, गुठनी, रघुनाथपुर, सिवान सदर, पचरूखी, मैरवा एवं दारौंदा प्रखंड में 90 प्रतिशत से अधिक बच्चों का प्रोफाइल पूर्ण हुआ है. जबकि शेष प्रखंड आंदर, लकड़ी नबीगंज, सिसवन, बसंतपुर, जीरादेई, हसनपुरा, दरौली, महाराजगंज, बड़हरिया, भगवानपुर हाट, गोरेयाकोठी तथा हुसैनगंज की प्रगति खराब है। ऐसे में यह साफ तौर पर स्पष्ट होता है कि इस कार्य में अपेक्षित रूचि नहीं ली जा रही है, जो लापरवाही का द्योतक है. ऐसे में निर्देशित किया गया है कि दो दिनों के भीतर व्यक्तिगत रूचि लेते हुए विद्यालयों से समीक्षा कर यू-डायस 2025-26 में गैर आच्छादित बच्चाें के आंकड़ों की प्रविष्टि उनका प्रोफाइल पूर्ण कराना सुनिश्चित करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

