प्रतिनिधि, सीवान. आंदर थाना क्षेत्र के भवराजपुर गांव में रविवार की रात शराब के नशे में धुत बेटे ने अपने मां-बाप को मारपीट कर घायल कर दिया.जिसमें पिता की मौत हो गई,वहीं मां गंभीर रूप से घायल हो गयी है.जिनका इलाज चल रहा है. इस मामले में पुलिस ने मृतक के बेटे किताबुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि शराब के नशे में घर पहुंचे किताबुद्दीन ने किसी बात को लेकर 65 वर्षीय पिता हदीस अंसारी से झगड़ने लगा. यह देख घर के अन्य सदस्यों से बचाव किया तो और उत्तेजित होकर पिता पर डंडा से हमला कर दिया. बचाव करने गयी 60 वर्षीय मां हदीसन अंसारी के साथ भी मारपीट करने लगा. यह देख किसी ने घटना की सूचना डायल 112 को दे दी. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एसआई परमानन्द मंडल व उनकी टीम ने डायल 112 के वाहन में लादकर दोनों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आंदर पहुचाया. जहाँ डॉक्टर ने हदीस अंसारी को मृत घोषित कर दिया.वही मां हदीसन खातून की स्थिति को गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया.जहां उसका इलाज चल रहा है.उधर घटनास्थल से ग्रामीणों ने आरोपी किताबुद्दीन को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.थाना प्रभारी पपन कुमार ने कहा कि किताबुद्दीन को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.उधर एसएफएल की टीम ने घटना का निरीक्षण कर आवश्यक साक्ष्य जुटाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

