15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नशा समाज के लिए घातक, इसे रोकें

मंगलवार को उप विकास आयुक्त मुकेश कुमार ने जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के तत्वावधान में नशा मुक्त भारत अभियान की पांचवीं वर्षगांठ के अवसर पर नशीले पदार्थों के उपयोग के विरुद्ध शपथ दिलायी .

प्रतिनिधि,सीवान/बड़हरिया. मंगलवार को उप विकास आयुक्त मुकेश कुमार ने जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के तत्वावधान में नशा मुक्त भारत अभियान की पांचवीं वर्षगांठ के अवसर पर नशीले पदार्थों के उपयोग के विरुद्ध शपथ दिलायी . उन्होंने युवाओं और जिलावासियों का आह्वान करते हुए कहा कि युवा किसी भी राष्ट्र की शक्ति होते हैं व युवाओं की शक्ति का समाज व देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान होता है.उन्होंने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि नशामुक्त भारत अभियान में सर्वाधिक संख्या में युवाओं को जुड़कर स्वस्थ और समृद्ध समाज बनाना चाहिए.उन्होंने कहा कि देश की इस चुनौती को स्वीकार करते हुए हम आज नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत एकजुट होकर प्रतिज्ञा करते हैं कि न केवल समुदाय, परिवार, मित्र बल्कि हम स्वयं को भी नशामुक्त कराएंगे, क्योंकि बदलाव की शुरुआत अपने आप से होनी चाहिए.इस मौके पर समाहरणालय के सभी पदाधिकारियों व कर्मियों ने सीवान जिला को नशामुक्त कराने का संकल्प लिया.शपथ लेने के दौरान सभी में एक स्वर में कहा कि मैं प्रतिज्ञा करता हूं कि अपने देश को नशामुक्त करने के लिए अपनी क्षमता के अनुसार हर संभव प्रयास करूंगा. इस मौके पर डीएम डॉ आदित्य प्रकाश ने जिलेवासियों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में ऑनलाइन या ऑफलाइन शपथ ग्रहण कर नशा मुक्त समाज के निर्माण में योगदान दें इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों, कर्मियों, शिक्षकों, एवं आम नागरिकों ने नशा-मुक्त समाज के निर्माण हेतु पूर्ण प्रतिबद्धता व्यक्त की.शपथ ग्रहण कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि नशा न केवल व्यक्तिगत जीवन को प्रभावित करता है, बल्कि परिवार, समाज और देश की प्रगति में भी बाधा उत्पन्न करता है.उन्होंने सभी से अपील की कि वे नशे के किसी भी रूप से दूर रहें और दूसरों को भी इसके प्रति जागरूक करें.कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज में नशा-उन्मूलन के प्रति जागरूकता बढ़ाना व जनभागीदारी के माध्यम से स्वस्थ व सुरक्षित भारत के निर्माण को सुदृढ़ करना है. इस मौके पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ,अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के उपनिदेशक, जिला योजना पदाधिकारी, बाल संरक्षण योजना के सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक, जिले के तमाम विद्यालय के छात्र-छात्रा व शिक्षक आदि मौजूद थे. बड़हरिया प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड के सभी स्कूलों में चेतना सत्र के दौरान शिक्षकों ने बच्चों को नशामुक्त भारत बनाने की शपथ दिलाई.इसके तहत उमावि कुड़वां,उमावि आलमपुर, उमावि बहुआरा कादिर,उमवि पड़रौना,उमवि कन्या कोइरीगांवा, एनपीएस गिरिधरपुर सहित अन्य विद्यालयों के विद्यार्थियों को नशामुक्ति की शपथ दिलाई गयी. उमवि चक पड़रौना में नशा पान के विरुद्ध बच्चों को शपथ दिलाने के ओमप्रकाश रत्बानद बच्चों को संबोधित करते हुए एचएम मनोज कुमार सिंह कहा कि आये दिन युवक पीढ़ी नशे की गिरफ्त में फंसती जा रही है जिससे स्वास्थ्य, मान-सम्मान और धन सबकी हानि हो रही है.बच्चों में यह लत गलत संगति के कारण पड़ती है.ऐसे में बच्चों को ऐसी संगति से परहेज़ करना है जो आपको नशे के गर्त में धकेल रही है.इसके सेवन से मुंह का कैंसर, लीवर खराब होना, फेफड़ों का कैंसर और दिल की बीमारियां जैसी कई खतरनाक व जानलेवा बीमारियां हो सकती हैं.उन्होंने कहा कि नशामुक्ति के लिए शिक्षा, जागरुकता व सही मार्ग निर्देशन की आवश्यकता है.नशामुक्ति से समाज में सकारात्मक परिवर्तन आ सकता है, जिंससे समृद्धि, सुरक्षा व सामाजिक शक्ति को बढ़ावा मिलेगा.उन्होंने युवाओं व बच्चों को धूम्रपान व अन्य नशे से दूर रहकर स्वस्थ व खुशहाल जिंदगी बिताने का आग्रह किया. इस मौके पर शिक्षक ओमप्रकाश रत्नाकर, विनय प्रकाश पंडित,सीता देवी,निकहत परवीन, प्रदीप कुमार, शगुफ्ता परवीन, ममता कुमारी, कुमारी रजनी सहित सभी शिक्षक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel