प्रतिनिधि,सीवान. सदर अस्पताल के महिला ओपीडी में शनिवार को अपराह्न लगभग पौने एक बजे एक पुरुष द्वारा महिला डॉक्टर्स से दुर्व्यवहार एवं गाली गलौज करने के बाद सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने ओपीडी सेवा से अपने को अलग कर विरोध जताया. डॉक्टरों के कहना था कि जब तक आरोपित के विरुद्ध कोई करवाई नहीं होती तथा ड्यूटी के दौरान सुरक्षा नहीं उपलब्ध कराई जाती तब तक वे ओपीडी सेवा से अपने को दूर रखेंगे.अचानक डॉक्टरों द्वारा ओपीडी सेवा का बहिष्कार किए जाने के बाद मरीजों को काफी परेशानी हुई.महिला डॉक्टर अनीता कुमारी ने बताया कि एक पुरुष उनके कक्ष में पहुंचा तथा बताया कि उनकी महिला मरीज की दो माह की प्रेगनेंसी है एवं ब्लीडिंग हो रहा है.वह व्यक्ति मरीज को भी साथ नहीं लाया था. उन्होंने बताया कि हमने सलाह दिया कि आप अल्ट्रा साउंड कराकर लाइए उसके बाद देखूंगी कि क्या करना है.इसी बात पर वह व्यक्ति आग बबूला हो गया तथा दुर्व्यवहार करते हुए गंदी गंदी गालियां देने लगा. मौके पर मौजूद सुरक्षा गार्ड्स ने समझा बुझा कर मामले को शांत कराया. सदर अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार सिंह ने बताया कि घटना के बाद डॉक्टरों ने ओपीडी कार्य से अपने को अलग रखा है. उन्होंने बताया कि पीड़ित डॉक्टर द्वारा लिखित शिकायत मुझे दी गई है. एफआईआर दर्ज करने के लिए मैं आवेदक को नगर थाने में भेज रहा हूं. उन्होंने बताया कि फिलहाल डॉक्टरों ने ओपीडी कार्य से अपने को अलग रखा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

