सीवान. सदर अस्पताल में मंगलवार की शाम लगभग 5:00 बजे सड़क दुर्घटना में घायल एक मरीज का इलाज कराने आये परिजनों ने आपात कक्ष के डॉक्टर से गाली-गलौज करते हुए पिटाई कर दी. घटना के बाद आक्रोशित डॉक्टरों ने सदर अस्पताल में स्वास्थ्य सेवा को ठप कर दिया. आपात स्वास्थ्य सेवा ठप होने से मरीज परेशान हैं. घटना की सूचना मिलते ही सिविल सर्जन डॉक्टर श्रीनिवास प्रसाद एवं अधीक्षक सदर अस्पताल पहुंचे तथा घटना की जानकारी ली. घटना के संबंध में बताया जाता है कि सड़क दुर्घटना में जख्मी दरौंदा थाने के धनाडीह निवासी बृजनंदन सिंह के पुत्र अजीत कुमार सिंह को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दारौंदा से एक्सरे एवं सीटी स्कैन के लिए रेफर किया गया था. लगभग पांच बजे परिजन जख्मी को लेकर आपात कक्ष में पहुंचे तथा ड्यूटी पर तैनात डॉ राघवेंद्र बाजपेई को पर्ची देते हुए मरीज को देखने को कहा. डॉक्टर ने मरीज को लाने की बात जब कही, तो परिजन आक्रोशित हो गये तथा डॉक्टर को गाली देते हुए केबिन में प्रवेश कर पिटाई कर दी. हालांकि मौजूद कर्मचारियों ने डॉक्टर को बचाने का प्रयास किया. पिटाई के बाद जब डॉक्टर रोने लगे, तो स्वास्थ्यकर्मियों ने इसकी सूचना अधीक्षक व सिविल सर्जन को दी. अधीक्षक डॉ अनिल कुमार सिंह ने बताया कि परिजनों के खिलाफ थाने में डॉक्टर के आवेदन पर एफआइआर दर्ज करायी जा रही है. उन्होंने बताया कि डॉक्टर राघवेंद्र बाजपेई दहशत में हैं. उन्होंने कहा है कि चूंकि वे दूसरे प्रदेश के हैं इसलिए हमलावर फिर हमला कर सकते हैं. इसलिए वे दहशत में नौकरी से रिजाइन दे देंगे एवं काम नहीं करेंगे. सिविल सर्जन डॉ श्रीनिवास प्रसाद ने कहा कि घटना काफी निंदनीय है. डॉक्टर के आवेदन पर हमलावरों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करायी जा रही है. उन्होंने कहा कि अभी सदर अस्पताल में स्वास्थ्य सेवा ठप है. हमलोग प्रयास में हैं कि किसी तरह डॉक्टरों से बातचीत कर आपात सेवा को शुरू किया जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

