21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दो पक्षों में झड़प के बाद पुलिस कर रही है कैंप

बड़हरिया थाना क्षेत्र के इजमाली मस्जिद के पास दो पक्षों में हुई हिंसक झड़प के बाद दूसरे दिन सोमवार को भी सीवान व गोपालगंज का पुलिस प्रशासन चौकस रहा. जहां सीवान का पुलिस बल पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में कैंप कर रहा है.वहीं गोपालगंज जिला के मीरगंज थाना क्षेत्र के बदरजीमी बाजार व ईर्दगिर्द के क्षेत्रों में मीरगंज थानाध्यक्ष अनिल कुमार की देखरेख पुलिस बल तैनात है.

प्रतिनिधि,सीवान, बड़हरिया थाना क्षेत्र के इजमाली मस्जिद के पास दो पक्षों में हुई हिंसक झड़प के बाद दूसरे दिन सोमवार को भी सीवान व गोपालगंज का पुलिस प्रशासन चौकस रहा. जहां सीवान का पुलिस बल पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में कैंप कर रहा है.वहीं गोपालगंज जिला के मीरगंज थाना क्षेत्र के बदरजीमी बाजार व ईर्दगिर्द के क्षेत्रों में मीरगंज थानाध्यक्ष अनिल कुमार की देखरेख पुलिस बल तैनात है. बताया जाता है कि बदरजीमी गांव में नवनिर्मित हनुमान मंदिर में हनुमंत प्राणप्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर सहयोग राशि वसूलने जा रहे समिति सदस्यों से मामूली बात पर असामाजिक तत्वों की झड़प हो गयी थी. आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर हमलावरों की मांग की थी. संवेदनशील स्थिति को देखते हुए एसडीओ सीवान सदर सुनील कुमार व एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में रविवार से ही भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी थी.एसडीओ व एसडीपीओ, बड़हरिया थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर रुपेश कुमार वर्मा व अन्य पुलिस पदाधिकारियों के साथ पुलिस कैंप में बने रहे सोमवार को दिन में जिले के पदाधिकारियों द्वारा कई बार क्षेत्र में आ चुके है व क्षेत्र पर नजर बनाए हुए हैं.जबकि इजमाली गांव में अभी पुलिस बल तैनात है,स्थिति सामान्य बतायी जा रही है.फिर भी दोनों जिलों का प्रशासन काफी सावधान व सतर्क है. बताया जाता है कि गोपालगंज के बदरजीमी गांव में नवनिर्मित पंचमुखी हनुमान मंदिर में प्राणप्रतिष्ठा महायज्ञ 21 मार्च को है.इसको लेकर 20 मार्च को कलशयात्रा निकलनी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel