सीवान. गांधी मैदान में चल रहे नौ दिवसीय श्रीराम नवाह पाठ के सातवें दिन शनिवार की सुबह से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. प्रभु श्रीराम की परिक्रमा एवं कन्या पूजन के माध्यम से भक्तों ने अपनी आस्था प्रकट की. इस अवसर पर हजारों कुंवारी कन्याओं को प्रसाद, पूजन सामग्री एवं खाद्य समृद्धि का वितरण किया गया.कार्यक्रम के क्रम में अपराह्न 3:30 बजे प्रभु श्रीराम का राज्याभिषेक विधिपूर्वक संपन्न हुआ. इस अवसर पर संत-महात्माओं के साथ समिति के वरीय पदाधिकारियों एवं समर्पित कार्यकर्ताओं का अभिनंदन भी किया गया.श्रीराम की भव्य शोभायात्रा रविवार को प्रातः 11:00 बजे गांधी मैदान से प्रारंभ होकर पुनः गांधी मैदान में ही विसर्जित होगी. इस आयोजन को लेकर समिति की एक अहम बैठक अध्यक्ष सुनील दत्त शुक्ल की अध्यक्षता में हुई.बैठक में निर्णय लिया गया कि शोभायात्रा के दौरान डीजे एवं अबीर-गुलाल के उपयोग पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगाय समिति के मीडिया प्रभारी सतीश कुमार सिंह ‘बब्लू’ ने बताया कि शोभायात्रा में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न करने या कानून व्यवस्था भंग करने की कोशिश करने वालों के विरुद्ध प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की जायेगी.समिति के सचिव मुकेश कुमार ने कहा किकानून को अपने हाथ में लेने की अनुमति किसी को नहीं दी जाएगी.समिति के अधिवक्ता प्रवीण कुमार गोप ने बताया कि यह आयोजन पिछले 48 वर्षों से शांतिपूर्ण तरीके से होता आ रहा है, और इस वर्ष भी शोभायात्रा को भव्य एवं गरिमामयी ढंग से आयोजित किया जाएगा.इस अवसर पर समिति के प्रमुख सदस्य रंग बहादुर सिंह, मुखदेव सिंह, राकेश सूर्यांश, शौर्य राज, आनंद वीरेंद्र गुप्ता, अर्जुन गुप्ता, बबलू सरैयाप्पा, जयप्रकाश पाठक, रामू संतोष रावत, सोनू सिंह बंटी राजा आदि उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

