सीवान. जिला मुख्यालय स्थित खेल भवन में खेल तकनीकी पदाधिकारी उपेंद्र कुमार यादव की अध्यक्षता में जिला स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता को लेकर बैठक हुई. इस दौरान खेल प्रतियोगिता को सफल बनाने को लेकर हर पहलुओं पर विचार-विमर्श किया गया. खेल प्रतियोगिता राजेंद्र स्टेडियम, वीएम उच्च विद्यालय व डीएवी विद्यालय स्थित खेल मैदान में होगी. इस प्रतियोगिता में कबड्डी, फुटबाल, वाॅलीबाल, साइकिल, किक्रेट व एथलेटिक्स को शामिल किया गया है. यह आयोजन 10 अगस्त से 13 अगस्त 25 तक यानी तीन दिनों तक चलेगा. मशाल खेल प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन 10 अगस्त को जिला पदाधिकारी सीवान के द्वारा 11.00 दिन में राजद स्टेडियम में किया जाएगा. बैठक में मुख्य रूप से जिला क्रिकेट सेक्रेटरी, जाफर इमाम, मनोरंजन सिंह, बाल्मीकि ओझा, अरविन्द शंकर, सुधीर यादव, विजय प्रताप सिंह, हरेन्द्र, रूपेश गुप्ता, प्रदीप यादव, असलम हुसैन व जय प्रकाश राय आदि उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

