16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

siwan news. यू-डायस प्लस पर छात्रों का प्रोफाइल अपलोड करने में पिछड़ा जिला, डीपीओ से मांगा गया जवाब

शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए यू-डायस प्लस पोर्टल पर विद्यार्थियों की जीपी, इपी और एफपी से जुड़े आंकड़े का अपडेट किया जाना है

सीवान. बिहार शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा यू-डायस प्लस 2025-26 के आंकड़ों को पूर्ण नहीं करने को लेकर डीपीओ से स्पष्टीकरण पूछा है. परिषद के राज्य परियोजना निदेशक ने प्राथमिक शिक्षा एवं सर्व शिक्षा अभियान के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को छह दिसंबर तक यू-डायस प्लस पर स्टूडेंट प्रोफाइल की इंट्री शत-प्रतिशत पूर्ण करने को निर्देशित किया है. साथ हीं कहा है कि ऐसा नहीं करने की स्थिति में संबंधित डीपीओ के विरूद्ध विभागीय कार्रवाई करने हेतु विभाग को प्रतिवेदित कर दिया जाएगा. जारी पत्र में बताया गया है कि 29 नवंबर को स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली के द्वारा यू-डायस प्लस 2025-26 के डाटा इंट्री की समीक्षा की गई. जिसमें पाया गया कि यू-डायस प्लस 2025-26के आंकड़ों की प्रविष्टि में शिक्षकों की प्रोफाइल एवं स्कूल प्रोफाइल एंड फैसिलिटी में संतोषजनक कार्य संपादित किया गया है, जबकि स्टूडेंट प्रोफाइल की इंट्री 90 प्रतिशत से कम की गई है. बता दें कि शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए यू-डायस प्लस पोर्टल पर विद्यार्थियों की जीपी, इपी और एफपी से जुड़े आंकड़े का अपडेट किया जाना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel