19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

siwan news : मां का दिव्य दर्शन कर आह्लादित हो रहे श्रद्धालु

siwan news : मां दुर्गा के आंगन में बह रही आस्था की बयार, जयकारों से गूंज रहा कोना-कोना

महाराजगंज. महाराजगंज अनुमंडल मुख्यालय सहित प्रखंड के विभिन्न इलाके की पूजा समितियों द्वारा निर्माण किये गये पंडालों में स्थापित मां दुर्गे की प्रतिमा के पट खुलने के बाद इलाके में भक्तिभाव वातावरण बन गया है. शारदीय नवरात्र के आठवें दिन मां दुर्गा के आठवें रूप की पूजा-अर्चना श्रद्धालुओं ने की.

भव्य पंडालों में माता की स्थापित मूर्तियों का पट सोमवार को वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ खुल गया था. वहीं, मंगलवार काे अष्टमी तिथि की सुबह से ही ग्रामीण क्षेत्रों में महिला-पुरुष श्रद्धालु माता के दर्शन के लिए पंडालों की तरफ निकल पड़े. बता दें कि ग्रामीण क्षेत्र के महुआरी, आकाशी मोड़, पोखरा, जिगरवां, पटेढा सहित अन्य जगहों पर मां की प्रतिमा देखने के लिए भीड़ जुट रही है. पट खुलने के बाद भक्तों की भीड़ पूजा-पंडालों में पहुंचने लगी है. लोग माता के दर्शन के बाद लगे मेले में जाकर महिला-पुरुष साथ ही छोटे बच्चों का भी हुजूम चाट व जलेबी की दुकानों पर लगनी शुरू हो गयी है. वहीं कई गांवों में भी पंडालों का निर्माण किया गया है. पंडालों के आकर्षण के साथ ही मूर्ति का भी रंग-रोगन आकर्षक तरीके से किया गया है, जो श्रद्धालुओं के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. जहां पंडालों को भव्य तरीके से रंग-बिरंगी लाइट से सजाया गया है. वहीं अंधेरा दूर करने के साथ सजावट दूर से ही आकर्षण पैदा कर रहे हैं. जहां भक्तिभाव का मनोरम दृश्य देखने लोग पहुंच रहे हैं. महुआरी के श्री दुर्गापूजा समिति के सदस्य लाल मोहन पासवान ने बताया पहले यहां के लोग गांव से शहर की ओर पूजा पंडाल को देखने के लिए जाते थे, लेकिन जब से समिति के सदस्यों ने पंडाल का रूप भव्यता से निर्माण कराना शुरू किया, तब से आसपास के दर्जनों गांव के लोग माता के पट खुलने के बाद हजारों की संख्या में यहां की मूर्ति और पंडाल को देखने आते हैं. जहां श्रद्धालुओं को भक्तिभाव का अद्भुत नजारा देखने को मिलता है.

आज होगा कन्या पूजन

नवरात्रि में बुधवार को नवमी पर सिद्धिदात्री देवी की उपासना होगी. भक्त कन्या पूजन करके मंगलकामना करेंगे. मंदिरों एवं घरों में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच शक्ति की स्तुति होगी. जबकि, नवरात्रि व्रत पूर्ण होने के बाद विजयादशमी शुक्रवार को हवन-पूजन होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel