सीवान. शिक्षकों के वेतन भुगतान के प्रति शिक्षा विभाग सख्त हो गया है. शिक्षकों के वेतन भुगतान में अनावश्यक विलंब होने पर डीइओ सहित अन्य कर्मियों को भी सैलरी नहीं मिलेगी. इस संबंध में विशेष सचिव सह निदेशक सुबोध कुमार चौधरी ने पत्र जारी किया है. डीइओ भेजे पत्र में विशेष सचिव सह निदेशक ने कहा है कि ऐसी शिकायत मिलती रही है कि राशि आवंटन के बावजूद शिक्षकों का वेतन भुगतान ससमय नहीं किया जाता है. जिसके चलते शिक्षकों व उनके परिवार पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है. यदि किसी शिक्षक का तकनीकी कारण से वेतन भुगतान नहीं हो रहा है, तो डीईओ मुख्यालय के संबंधित पदाधिकारी से संपर्क कर वेतन भुगतान कराने हेतु जिम्मेवार है. किसी भी शिक्षक को मुख्यालय स्तर पर वेतन से संबंधित समस्या के लिए मुख्यालय के पदाधिकारी से संपर्क करने अथवा मुख्यालय आने की आवश्यकता नहीं है. निदेशक ने डीइओ निदेश दिया है कि आवंटन उपलब्ध रहने पर शिक्षकों व शिक्षकेत्तर कर्मियों का वेतन भुगतान करने के बाद ही जिला स्तरीय पदाधिकारियों एवं संलग्न कार्यालयों में कार्यरत कर्मियों का वेतन भुगतान किया जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है