प्रतिनिधि, बसंतपुर. बसंतपुर मुख्यालय के लालबाबा शिव मंदिर परिसर में जय मां दुर्गा पूजा समिति द्वारा चैत्र नवरात्र में शक्ति स्वरूपा मां दुर्गा की आराधना के दौरान महासप्तमी पर शुक्रवार की रात पूजा-पंडाल में विराजमान मां दुर्गा का पट खुलते ही भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा. श्रद्धालुओं का जत्था मां दुर्गा के अलौकिक रूप का दर्शन कर पूजा-अर्चना में लीन हो गया. लालबाबा शिव मंदिर में बने भव्य पूजा-पंडाल में आचार्य पंडित नित्यानंद तिवारी व निशिकांत तिवारी के मार्गदर्शन व निदेशन में पूजा पर सपत्नीक विराजमान यजमान राजेश सिंह द्वारा पूजा-अर्चना किया गया. उसके बाद आचार्य द्वारा किये गए मंत्रोच्चार व मां दुर्गा के जयकारे के बीच माता का पट खोला गया. जिससे पूरा क्षेत्र शक्ति स्वरूपा मां दुर्गा की आराधना मे लीन हो गया. पूजा समिति के सदस्य संदीप चौरसिया ने बताया कि महाअष्टमी को दीपदान व महाआरती, नवरात्र को हवन व प्रसाद वितरण और सोमवार को महाभंडारे का आयोजन किया गया है. पंडाल में पहुंच रहे भक्तों को माता के दर्शन कराने में पूजा समिति के अध्यक्ष रवींद्र चौरसिया उर्फ रामराज, चंदन कुमार, सुजीत कुमार, रूपेश कुमार, गौरव कुमार, अजय कुमार, अरुण कुमार, मुकेश कुमार, मनोज राय, अभय कुमार, केशव कुमार, रोहित कुमार, चंदन ठाकुर समेत अन्य सदस्य तत्पर दिखे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है