10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Siwan News : सीवान में पुलिस के साथ मुठभेड़ में अपराधी के पैर में लगी गोली, भर्ती

महाराजगंज थाने के कटवार इंदौली गांव के समीप बुधवार की शाम एक अपराधी की गिरफ्तारी के दौरान पुलिस द्वारा की गयी जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली लगने से गिरफ्तार आरोपित जख्मी हो गया. उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

सीवान. महाराजगंज थाने के कटवार इंदौली गांव के समीप बुधवार की शाम एक डकैतीकांड के आरोपित की गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त द्वारा पुलिस पर फायरिंग कर दी गयी. पुलिस द्वारा की गयी जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली लगने से गिरफ्तार आरोपित जख्मी हो गया. घायल प्रमोद यादव महाराजगंज थाने के इंदौली निवासी परमानंद यादव का पुत्र बताया जाता है. पुलिस ने घायल अभियुक्त को पहले अनुमंडल अस्पताल महाराजगंज उसके बाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार ने बताया कि बुधवार की संध्या प्रमोद यादव को कटवार इंदौली बॉर्डर पर गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के कम में गिरफ्तार प्रमोद यादव के द्वारा अपने घर की बगल में अवैध आग्नेयास्त्र छुपाकर रखने की स्वीकार की गयी. उक्त छुपाये गये अवैध आग्नेयास्त्र की बरामदगी के लिए महाराजगंज पुलिस बल के साथ उक्त स्थान पर पहुंची. हथियार की बरामदगी के क्रम में गिरफ्तार प्रमोद यादव के द्वारा छुपाकर रखे गये आग्नेयास्त्र से पुलिस बल पर जानलेवा हमला किया गया. साथ ही पुलिस अभिरक्षा से भागने का भी प्रयास किया गया. उन्होंने बताया कि इसी क्रम में जवाबी कार्रवाई में पुलिस द्वारा आत्मरक्षा में फायरिंग की गयी, जो प्रमोद यादव के पैर में लगी है जिसके बाद घायल को अस्पताल लाया गया. उसके पास से पुलिस ने एक कट्टा, दो खोखे एवं दो गोलियां बरामद की. एसपी ने बताया कि उसकी गोपालगंज के मांझागढ़ थाना, सीवान के दरौंदा, पचरुखी एवं गोरेयाकोठी थाने में लूट एवं हत्या की घटनाओं में पुलिस को तलाश थी.

अपराधी पर करीब आधा दर्जन केस हैंं दर्ज

गिरफ्तार अपराधी प्रमोद यादव पर अलग-अलग थानों में करीब आधा दर्जन केस दर्ज हैं. वहीं परिजन ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया है. उनका कहना है कि प्रमोद यादव पर जितने भी आपराधिक मामले दर्ज थे, उनमें सभी पर बेल मिल चुका है. पुलिस के एनकाउंटर पर सवाल उठाया गये. एसटीएफ ने प्राथमिक उपचार के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया, चिकित्सकों ने सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया.

सूचना पर पहुंची फाॅरेंसिक टीम एवं महाराजगंज पुलिस जब इंदौली गांव पहुंची तो ग्रामीण पुलिस बल की गाड़ी को घेरकर ईंट-पत्थर चलाने लगे. महिलाओं ने पुलिस के वाहन को आगे से घेर लिया. पुलिस महिलाओं को समझाने के बाद किसी तरह जान बचाकर भागी.

महिला-पुरुष ने थाने पर पहुंच कर किया हंगामा

: परिजनों का आरोप है कि प्रमोद यादव को 24 फरवरी को कटवार मैदान से क्रिकेट खेलने के दौरान पुलिस ने गिरफ्तार किया था. उसके बाद कौन ऐसी परिस्थिति आ गयी कि उसे गुरुवार की सुबह 2 बजे फिल्मी स्टाइल में गोली मार दी. ग्रामीणों का कहना था कि पुलिस प्रमोद को कहां रखी है बताये. थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने ग्रामीणों को समझा बुझाया तब शांत हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel