सीवान. सरकार ने सामाजिक सुरक्षा के पेंशनधारियों को जून से 400 रुपये के बदले 1100 रुपये पेंशन राशि की सौगात दी है. जिला जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री के द्वारा 11 जुलाई को जून माह से बढ़े हुए राशि का लाभ पेंशनधारियों के खाते में अंतरित की गई थी. इसी क्रम में आज सुबह 10 बजे मुख्यमंत्री के द्वारा जुलाई माह की पेंशन राशि बढ़ी हुई दरों पर यानी 1100 प्रतिमाह पेंशन की राशि डीबीटी के माध्यम से पेंशनधारियों के खाते में सीधे अंतरित की जाएगी. इस अवसर पर मुख्यमंत्री के द्वारा पेंशनधारियों को संबोधित किया जाएगा, जिसका सीधा प्रसारण देखा जा सकता है.
पेंशनधारियों की सहभागिता की जायेगी सुनिश्चित
कार्यक्रम की तैयारी की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी डाॅ आदित्य प्रकाश ने शनिवार को पदाधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिए. इस अवसर पर जिला मुख्यालय, सभी प्रखंड मुख्यालय, ग्राम पंचायत स्तर पर पंचायत सरकार भवन व विद्यालयों में सभी छह सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के पेंशनधारियों की सहभागिता सुनिश्चित करते हुए वृहद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. बताया कि जिलान्तर्गत कार्यक्रम जिला स्तर पर समाहरणालय परिसर अवस्थित सभागार में, प्रखंड स्तर पर प्रखंड मुख्यालय, पंचायत स्तर पर पंचायत सरकार भवन एवं विभिन्न विद्यालयों पर आयोजित किया जाएगा. कार्यक्रम के सुचारू एवं सफल रूप के क्रियान्वयन हेतु सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक को नोडल पदाधिकारी के रूप में नामित किया गया है, जबकि संपूर्ण कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु वरीय प्रभार में उप विकास आयुक्त मुकेश कुमार रहेंगे, जो संबंधित पदाधिकारी/कर्मी को समुचित मार्गदर्शन प्रदान कर कार्यक्रम का सफल संचालन कराएंगे एवं इसका प्रत्येक स्तर पर पर्यवेक्षण करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

