प्रतिनिधि, सीवान. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समृद्धि यात्रा–2026 को लेकर जिले में हलचल तेज हो गई है.मुख्यमंत्री 21 जनवरी को सीवान के दौरे पर रहेंगे. उनके आगमन को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है और सभी संबंधित विभागों को तैयारी समय पर पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं. समृद्धि यात्रा के तहत मुख्यमंत्री मैरवा में निर्माणाधीन राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल पहुंचेंगे. यहां वे ओपीडी सेवा का उद्घाटन करेंगे और मेडिकल कॉलेज में चल रहे निर्माण कार्यों का स्थल निरीक्षण कर प्रगति की समीक्षा करेंगे. मुख्यमंत्री शहर के डीएवी महाविद्यालय परिसर में बने हेलीपैड पर उतरेंगे.वहां से वे डीएवी हाई स्कूल पहुंचेंगे, जहां विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए विकास योजनाओं से संबंधित स्टॉलों का निरीक्षण करेंगे.स्टॉलों के माध्यम से सरकार की प्रमुख योजनाओं की प्रगति और लाभार्थियों तक पहुंच की जानकारी दी जाएगी.मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान राजेंद्र स्टेडियम में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन प्रस्तावित है।.प्रशासन द्वारा यहां लगभग 5000 लोगों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने अपनी प्रगति यात्रा के दौरान सीवान–आंदर मुख्य मार्ग के निर्माण का शिलान्यास किया था. इस सड़क का निर्माण कार्य वर्तमान में प्रगति पर है.समृद्धि यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री इस सड़क निर्माण कार्य का भी निरीक्षण करेंगे. जिलाधिकारी विवेक रंजन मैत्रेय के निर्देश पर सड़क से जुड़े कार्यों को तेजी से पूरा किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

