16.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीवान के दौरे पर जल्द आयेंगे मुख्यमंत्री

जिले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज कर दी गई हैं. जिलाधिकारी विवेक रंजन मैत्रेय के निर्देश पर सभी संबंधित विभागों को समय पर काम पूरा करने को कहा गया है. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर अधिकारी विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दे रहे हैं.

सीवान: जिले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज कर दी गई हैं. जिलाधिकारी विवेक रंजन मैत्रेय के निर्देश पर सभी संबंधित विभागों को समय पर काम पूरा करने को कहा गया है. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर अधिकारी विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दे रहे हैं. मुख्यमंत्री अपने प्रस्तावित दौरे के दौरान मैरवा में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल का निरीक्षण करेंगे और हॉस्पिटल में ओपीडी का उद्घाटन भी करेंगे. डीएम ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया है कि ओपीडी के संचालन के लिए पर्याप्त संख्या में चिकित्सक, पारा मेडिकल स्टाफ, सभी आवश्यक दवाएं, आधुनिक उपकरण, केबिन निर्माण एवं अन्य बुनियादी सुविधाएं समय रहते सुनिश्चित की जाये. मुख्यमंत्री के आगमन को ध्यान में रखते हुए मैरवा मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल परिसर में स्थायी हेलीपैड का निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. साथ ही भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया गया है कि डीएवी कॉलेज परिसर में भी एक सप्ताह के भीतर नियमानुसार हेलीपैड निर्माण की प्रक्रिया पूरी करें. संभावना जताई जा रही है कि मुख्यमंत्री का आगमन डीएवी कॉलेज में होगा.डीएवी हाइस्कूल परिसर में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित सरकारी योजनाओं से संबंधित स्टॉल लगाए जाएंगे, जिनका निरीक्षण मुख्यमंत्री करेंगे. इसे देखते हुए डीएवी कॉलेज परिसर स्थित सभी भवनों की मरम्मति एवं रंग-रोगन के लिए प्राक्कलन तैयार करने तथा शीघ्र कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया है . डीएम ने बीएमएसआइसीएल के उप महाप्रबंधक को निर्देश दिया है कि 18 जनवरी तक धर्मशाला भवन में खिड़की-दरवाजे दुरुस्त कराने, रंग-रोगन, पर्याप्त लाइट एवं पंखा, फिनिशिंग, साफ-सफाई, कारकेड पार्किंग एवं वैरिकेडिंग की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा है. परियोजना निदेशक एनएचआइ छपरा को निर्देश दिया गया है कि मैरवा मुख्य सड़क से मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल, मैरवा तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तक जाने वाले पथ का एक सप्ताह के भीतर निर्माण कार्य पूरा कराया जाए और सड़क के दोनों ओर अच्छी गुणवत्ता के नाले का निर्माण कर निर्बाध जल प्रवाह सुनिश्चित किया जाए.इसके अलावा मैरवा में संचालित एएनएम कॉलेज में 10 दिनों के भीतर मरम्मति, साफ-सफाई, रंग-रोगन, विद्युत वायरिंग, पर्याप्त लाइट व पंखा, शौचालय तथा पेयजल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया गया है. 250 मीटर तक सड़क निर्माण कार्य पूरी करायी जाये निर्माणाधीन सीवान–आंदर पथ को लेकर पथ प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया गया है कि 10 दिनों के भीतर एप्रोच पथ से लगभग 250 मीटर तक सड़क निर्माण कार्य पूरा कराया जाए.साथ ही एक सप्ताह के अंदर आंदर ढाला ओवरब्रिज पर सड़क निर्माण, रेलिंग एवं पोल का रंग-रोगन कार्य भी सुनिश्चित करने को कहा गया है.विद्युत आपूर्ति प्रमंडल सीवान के कार्यपालक अभियंता को यह निर्देश दिया गया है कि सड़क के बीचोंबीच स्थित विद्युत पोल एवं ट्रांसफॉर्मर को अविलंब सड़क किनारे शिफ्ट कराया जाए, सीवान सदर के अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को अतिक्रमित भूमि को शीघ्र अतिक्रमण मुक्त कराने का निर्देश दिया गया है. पंचमंदिरा पोखरा पार्क को लेकर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को पार्क के अंदर एवं बाहर कूड़ा उठाव, साफ-सफाई, स्थानीय लोगों से समन्वय कर तालाब में पानी भरवाने, तालाब के पानी की सफाई कराने तथा पार्क का रंग-रोगन कराने का निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही राजेंद्र स्टेडियम को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए अंचल अधिकारी सदर एवं नगर थानाध्यक्ष को आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel