नौतन. अंचल प्रशासन ने सरकारी जमीनों पर किए गए अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई का ऐलान कर दिया है. गुरुवार को अंचल अधिकारी ने सख्त नोटिस जारी कर सभी अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी है कि 24 घंटे के अंदर यानी सार्वजनिक, सरकारी एवं सड़क की जमीन से अपना अतिक्रमण स्वयं हटा लें. नोटिस में स्पष्ट लिखा है कि अगर निर्धारित समय तक अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो पुलिस बल की मौजूदगी में बलपूर्वक अतिक्रमण हटाया जाएगा. साथ ही संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ बिहार सार्वजनिक भूमि अतिक्रमण अधिनियम-1956 तथा भारतीय न्याय संहिता की सुसंगत धाराओं में मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा. अंचल अधिकारी शशि कुमारी ने बताया कि लंबे समय से कई पंचायतों में सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे की शिकायतें मिल रही थीं. इसके बाद उच्च अधिकारियों के निर्देश पर यह अभियान चलाया जा रहा है. नोटिस आज सुबह ही अंचल क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर चस्पा कर दी गई तथा सभी ग्राम पंचायतों में भी भेजी जा रही है. सूचना मिलते ही नौतन बाजार सहित ग्रामीण क्षेत्रों में हड़कंप मच गया.
देखा जाए तो नौतन प्रखंड सह अंचल कार्यालय 26 कट्ठा के आसपास भूमि है. लेकिन अंचल सह प्रखंड की आस-पास की जमीन का अतिक्रमण कर लिया गया है. वहींं, नौतन प्रखंड मुख्यालय का नौतन सब्जी मंडी सर्वे नम्बर 2511 एक बिगहा 12 कट्ठा, सरकारी सैरात सरकारी जमीन खाता 344 सर्वे नम्बर 2704 रकबा 1314 धुर मछलीहट्टा हाट की सरकारी जमीन और एक बिगहा से अधिक रकबे में फैला सरकारी पोखरा की जमीन के अधिकतर हिस्सों में अतिक्रमण कर भवन निर्माण कर लिया गया है और आज भी जारी है. वहीं नौतन बजार की मैन रोड से लेकर नौतन मदन मोड़ से सोना नदी पुल के पास तक और नौतन मदन मोड़ से गंडक नहर पुल तक और सब्जी मंडी तक जाने वाली रोड अतिक्रमण के चपेट में हैं, जिसके चलते आए दिन जाम की समस्या से लोग जुझ रहे हैं. सीओ शशि कुमारी ने कहा कि पहले अस्थाई फिर स्थाई रूप से किया गया अतिक्रमण हटाया जाएगा. नोटिस भेजने की तैयारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

