प्रतिनिधि सीवान. मछली और बतख छोड़कर जल–जीवन–हरियाली का जीवंत संदेश देने के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 21 जनवरी को समृद्धि यात्रा के तहत सीवान आएंगे. जिले के पंच मंदिरा पोखरा में जल–जीवन–हरियाली अभियान के अंतर्गत विकसित तालाब का निरीक्षण कर मुख्यमंत्री पर्यावरण संरक्षण, जल संवर्धन और जैव विविधता को बढ़ावा देने का प्रतीकात्मक संदेश देंगे और सीएम यहां रंगीन मछलियां और बतख छोड़ेंगे. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है. सभी विभागों को निर्देश दिया गया है कि लंबित योजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए, विकास कार्यों की अद्यतन रिपोर्ट तैयार रखी जाए और समृद्धि यात्रा के दौरान जिले की विकास तस्वीर को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया जाए. समृद्धि यात्रा की तैयारियों को लेकर बुधवार को जिलाधिकारी विवेक रंजन मैत्रेय और पुलिस अधीक्षक पूरन कुमार झा ने कार्यक्रम स्थलों का संयुक्त निरीक्षण किया. इस क्रम में उन्होंने डीएवी महाविद्यालय, राजेंद्र स्टेडियम और पंच मंदिरा पोखरा पहुंचकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान हेलीपैड निर्माण, सुरक्षा व्यवस्था, जनता का प्रवेश, यातायात प्रबंधन और विभागीय स्टॉल की तैयारियों पर विशेष फोकस किया गया. दो हैलीपैड बनेगा मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर डीएवी महाविद्यालय परिसर में दो हेलीपैड बनाये जायेंगे. जिलाधिकारी ने भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि हेलीपैड निर्माण में सभी तकनीकी मानकों और सुरक्षा नियमों का सख्ती से पालन किया जाए. डीएम ने अपने समक्ष पूरे मैदान की मापी कराई और कार्य की प्रगति की समीक्षा की. उप विकास आयुक्त मुकेश कुमार और अपर समाहर्ता प्रमोद कुमार राम से तैयारियों की जानकारी ली. विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाए जाएंगे, जहां सरकारी योजनाओं, उपलब्धियों और भविष्य की कार्ययोजनाओं की जानकारी आम जनता को दी जाएगी. मुख्यमंत्री स्वयं इन स्टॉलों का निरीक्षण करेंगे.डीएम ने पोखरा परिसर की साफ-सफाई, सौंदर्यीकरण और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए हैं. राजेंद्र स्टेडियम में जनसंवाद, प्रवेश व्यवस्था तय राजेंद्र स्टेडियम में प्रस्तावित जनसंवाद कार्यक्रम को लेकर डीएम ने अधिकारियों के साथ मंथन किया. तय किया गया कि जनसंवाद में शामिल होने वाले आम लोगों का प्रवेश पश्चिम और पूर्व दिशा से कराया जाएगा, जबकि मुख्य गेट से केवल मुख्यमंत्री, मंत्री, जनप्रतिनिधि और अधिकारी ही प्रवेश करेंगे. कार्यक्रम स्थल से लेकर हेलीपैड और आसपास के क्षेत्रों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. तय किया गया कि मंच उत्तर दिशा के तरफ बनाया जायेगा और लोगों की बैठने की व्यवस्था दक्षिण के तरफ रहेगा.. मैरवा से होगी मुख्यमंत्री की यात्रा की शुरुआत कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समृद्धि यात्रा के तहत सबसे पहले मैरवा प्रखंड मुख्यालय पहुंचेंगे. वे मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में बने हेलीपैड पर उतरेंगे. इसके बाद निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करेंगे और वहीं ओपीडी का उद्घाटन करेंगे. मुख्यमंत्री सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और एएनएम कॉलेज पहुंचकर भी स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति का जायजा लेंगे. मैरवा कार्यक्रम के समापन के बाद मुख्यमंत्री शहर के डीएवी महाविद्यालय पहुंचेंगे, जहां विभागीय स्टॉलों का निरीक्षण करेंगे. इसके पश्चात पंच मंदिरा पोखरा का निरीक्षण कर अंत में राजेंद्र स्टेडियम पहुंचेंगे, जहां जनसंवाद कार्यक्रम के माध्यम से आम लोगों से सीधा संवाद करेंगे.जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान सीएम जिले में चल रही विकास योजनाओं की जमीनी हकीकत से रूबरू होंगे. सात निश्चय फेज-2 और सात निश्चय फेज-3 के तहत संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा प्रमुख एजेंडा रहेगा.इसके साथ ही प्रगति यात्रा के दौरान स्वीकृत सभी योजनाओं की अद्यतन स्थिति का अवलोकन किया जाएगा. मुख्यमंत्री आंदर–सीवान पथ का भी निरीक्षण करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

