22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

siwan news. ट्रक की टक्कर से स्पेशल लेवल क्रॉसिंग गेट का बूम टूटा

चालक हिरासत में, वैशाली सुपरफास्ट को चेन लगाकर कराया गया पार

सीवान. सीवान जंक्शन के पूर्वी चौक स्थित 91-ए स्पेशल लेवल क्रॉसिंग गेट पर सोमवार को बड़ा हादसा टल गया, जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने गेट का बूम तोड़ दिया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक चालक ने बंद हो रहे गेट के बीच से निकलने की कोशिश की. इसी दौरान बूम से टकरा गया. तेज धक्का लगने से बूम बीच से क्षतिग्रस्त हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही आरपीएफ की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और ट्रक को जब्त करते हुए चालक को हिरासत में ले लिया. पूछताछ में चालक ने जल्दबाजी के कारण गेट पार करने की कोशिश करने की बात स्वीकार की. आरपीएफ ने मामले में रेलवे एक्ट के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है. बूम टूट जाने के कारण रेल ट्रैफिक को सुरक्षित रखने के लिए गेटमैन ने तत्काल वैकल्पिक व्यवस्था करते हुए गेट पर चेन लगाकर आवागमन रोका. इसी दौरान 12553 अप वैशाली सुपरफास्ट ट्रेन को गेट पार कराना था. संभावित खतरे को देखते हुए चैन के सहारे सड़क यातायात को पूरी तरह रोका गया, उसके बाद ट्रेन को सुरक्षित रूप से पास कराया गया. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि बूम की मरम्मत कर दी गई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel