मनीष गिरि, सीवान. नया सत्र शुरू होने के साथ ही सरकारी विद्यालयों के बच्चों को अभी तक किताबें नसीब नहीं हों पायी हैं. स्थिति यह है कि आठ माह पूर्व डिमांड भेजने के बाद भी सभी वर्गों की किताबों की सप्लाई जिले को प्राप्त नहीं हों पायी है. विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार अगस्त 2024 में वर्ग एक से आठ के लिए कुल तीन लाख 20 हजार 183 किताबों का डिमांड बिहार शिक्षा परियोजना परिषद को भेजा गया था. जिसके आलोक में अबतक मात्र 45 फीसदी यानी 144270 किताबों का सेट ही प्राप्त हुआ है, जो डिमांड से 55 फीसदी कम है. इसमें भी जो किताबें प्राप्त हुईं हैं उसमें वर्ग दो, तीन व सात की किताबेें शामिल नहीं है. प्राप्त किताबों में वर्ग एक, चार, पांच, छह व आठ की किताबें हीं शामिल हैं. किताबें नहीं मिलने पर छात्रों की बढ़ेगी परेशानी- अगर समय से किताबें नहीं मिल पाली हैं तो छात्रों की परेशानी बढ़ जायेगी. विभाग ने एक मई से परीक्षा पास छात्रों को नई किताबों से पढ़ाने का निदेश दिया है. जबकि पूरे अप्रैल महीने में छात्रों को पूर्ववर्ती किताबें ही पढ़नी है. विभाग का कहना है कि गणित सहित अन्य विषयों में छात्र पूर्ववर्ती कक्षा की किताबों का ही वे रीविजन करेंगे. हालांकि विभाग के इस आदेश को भी कई अभिभावकों ने आड़े हाथों लेते हुए आलोचना किया है. अभिभावकों का कहना है कि समय से किताबों की आपूर्ति नहीं होने की स्थिति में शिक्षा विभाग ने ऐसा कदम उठाया है. कारण कि सभी छात्र एक साथ कमजोर नहीं सकते हैं. एक नजर में वर्गवार किताबों पर- समग्र शिक्षा अभियान द्वारा वर्गवार जिन किताबों की सेट का डिमांड भेजा जाता है, उसमें गणित, उर्दू व मिक्स विषय की किताबें शामिल होती है. संभाग प्रभारी प्रशांत कुमार ने बताया कि अगस्त महीने में वर्ग एक के लिए 25704, वर्ग दो के लिए 33222, वर्ग तीन के लिए 38968, वर्ग चार के लिए 44337, वर्ग पांच के लिए 46003, वर्ग छह के लिए 42223, वर्ग सात के लिए 42941 तथा वर्ग आठ के लिए 46886 किताबों का डिमांड भेजा गया था. उन्होंने बताया कि जो किताबें प्राप्त हुईं हैं, उसमें वर्ग एक की 18136, वर्ग चार की 3114, वर्ग पांच की 32346 वर्ग छह की 29704 तथा वर्ग आठ की 32967 किताबों शामिल हैं. बिहार टेक्सट बुक निगम उपलब्ध कराती हैं पुस्तकेंं- संभाग प्रभारी प्रशांत कुमार ने बताया कि सभी प्रखंडों के प्राप्त डिमांड को समेकित कर कार्यालय द्वारा बिहार शिक्षा परियोजना परिषद को भेजा जाता है. जहां से डिमांड को बिहार स्टेट टेक्सट बुक निगम लिमिटेड को भेजता है. जहां प्राप्त डिमांड के आलोक में टेक्सट बुक निगम किताबों की छपाई कर संबंधित जिला के संबंधित बीआरसी को भेज देता है. एक नजर प्रखंड वार डिमांड पर- प्रखंड किताबों की संख्या आंदर 10638 बड़हिरया 27663 बसंतपुर 12733 भगवानपुर 28065 दरौली 15814 दरौंदा 19740 गोरेयाकोठी 28076 गुठनी 14347 हसनपुरा 14573 हुसैनगंज 14779 लकड़ीनबीगंज 16236 महाराजगंज 20618 मैरवा 9975 नौतन 8943 पचरूखी 16660 रघुनाथपुर 13125 सिसवन 16649 सीवान सदर 18800 जीरादेई 12749 कुल 320183 बोले अधिकारी डिमांड के अनुरूप जिला को किताबें प्राप्त हो रहीं है. 45 फीसदी पुस्तकें प्राप्त हो चुकी है. अभिभावक को चिंतित होने की जरूरत नहीं है. समय से सभी बच्चों को किताब उपलब्ध करा दिया जायेगा. अवधेश कुमार, डीपीओ, एसएसए
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है