प्रतिनिधि, बड़हरिया.सोमवार को बड़हरिया विधानसभा के करीब 174 व सीवान विधानसभा के 54 यानी कुल 228 बीएलओ की प्रखंड स्तरीय मूल्यांकन परीक्षा प्रखंड कार्यालय के सभागार व बाहरी कक्ष में आयोजित की गयी. इस मूल्यांकन परीक्षा में आइआइडीइएम दिल्ली व प्रमंडल स्तर पर प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले बीएलओ को छोड़कर अन्य सभी बीएलओ ने मूल्यांकन में भाग लिया.सोमवार को पूर्वाह्न 11 बजे आये क्यूआर स्कैनर को बीएलओ ने 11 से 12 बजे के मध्य इंस्टॉल कर लिया. क्यूआर स्कैनर की फोटो कॉपी प्रति बीएलओ सीटिंग अरेंजमेंट के साथ उपलब्ध कराई गयी. 12 बजे से मूल्यांकन का कार्य प्रारंभ हो गया. मूल्यांकन में एक मिनट में एक प्रश्न का जवाब देनिक था व कुल 30 प्रश्न थे.साढ़े 12 बजे मूल्यांकन की समाप्ति के बाद बीएलओ अपने रिजल्ट का इंतजार करते नजर आये.बीडीओ ने बताया कि कुल 30 प्रश्नों में 19 प्रश्नों के उत्तर सही देने पर बीएलओ पास करेंगे अन्यथा फेल हो जायेंगे. मौके पर कार्यपालक सहायक कुमार चित्रांश,अकीबुल हसन, बीएलओ हरेराम कुमार, द्वारिका राम, गुफरान हसन हादी,अविनाश कुमार, कामेश्वर सिंह,कृष्ण कुमार राम, राकेश सिंह,मंकेश्वर सिंह, अरुण सिंह,मो कमालुद्दीन,मो हनीफ, नंदलाल शर्मा, अनिल सिंह, सुनीता देवी, प्रियंका कुमारी, हरेंद्र यादव, मंजर हुसैन, कविता देवी, संध्या देवी,उषा कुमारी,गीता देवी सभी बीएलओ मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है