सीवान. नेशनल हेराल्ड मामले के विरोध में भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष त्रिलोकी सिंह पटेल के नेतृत्व में शहर के भाजपा नेता अभिमन्यु सिंह के आवास से बबुनिया मोड़ होते हुए जेपी चौक तक पैदल विरोध मार्च निकाला गया. जेपी चौक पर भाजयुमो नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने भारी विरोध के साथ सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी का पुतला दहन किया . भाजपा के जिला अध्यक्ष राहुल तिवारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता घोटालों के जनक है. नेशनल हेराल्ड जैसे अनगिनत घोटाले राहुल गांधी और सोनिया गांधी के नाम पर पहले से ही दर्ज है. कुछ ही दिनों में इन दोनों को जेल जाना तय है. पूर्व सांसद ओमप्रकाश यादव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेताओं का नीति शुरू से ही भ्रष्टाचार की नीति रही है.देश की सभी जांच एजेंसी स्वच्छ तरीके से जांच कर रही है इसमें कोई भी भ्रष्टाचारी बचने वाले नहीं है. पूर्व विधान पार्षद मनोज सिंह ने कहा कि नेशनल हेराल्ड की 2000 करोड़ की संपत्ति कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी सोनिया गांधी डकार गये हैं. लेकिन देश की जांच एजेंसी इस घोटाले को हजम नहीं होने देगी. भाजयुमो जिला अध्यक्ष त्रिलोकी सिंह पटेल ने कहा कि नेशनल हेराल्ड घोटाले के विरोध में भारतीय जनता युवा मोर्चा देश के सभी जिला मुख्यालय में प्रदर्शन कर रही है राहुल गांधी एवं सोनिया गांधी को देश में हुए सभी घोटालों का सजा भुगतना पड़ेगा. विरोध मार्च में प्रदेश मंत्री नंद प्रसाद चौहान, हरेंद्र कुशवाहा, हैप्पी यादव, नीतीश कुशवाहा, शर्मानंद राम, प्रमिल कुमार गोप, गोविंद बसु, धनंजय सिंह, सोमिल उपाध्याय, कुंदन सिंह, महेश गुप्ता, देवेंद्र गुप्ता,सत्यम पाठक,प्रदीप कुमार रोज, मनोरंजन मिश्रा, आशुतोष चौबे, त्रिभुवन सिंह पटेल, मनोज राम, सत्यम सिंह, बृजेश सिंह पटेल, विजय प्रकाश यादव, अजीत चौरसिया एवं सौरभ कुशवाहा इत्यादि लोग उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

