प्रतिनिधि, सीवान. भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय में पार्टी का स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया. जिला अध्यक्ष राहुल तिवारी ने झंडोतोलन किया. जिला अध्यक्ष ने कहा कि आज देश के ज्यादातर हिस्सों पर भाजपा सरकारों द्वारा और केंद्र सरकार द्वारा वंचित और गरीबों के लिए अनेक लोक कल्याणकारी कार्यों को किया जा रहा है. जिसका लाभ समाज के सभी वर्गों को मिल रहा है. आज भारत विश्व की राजनीति में अपनी एक प्रभावशाली भूमिका का निर्माण कर रहा है. इसके पीछे भी भाजपा सरकार के अनेक दूरदर्शी निर्णयों की सहभागिता है.इस अवसर पर उन्होंने जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं को बधाई दी. उपस्थित सभी लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर हर्षोल्लास के साथ स्थापना दिवस मनाया. इस अवसर पूर्व सांसद ओमप्रकाश यादव पूर्व विधान पार्षद सह कोऑपरेटिव बैंक अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष संजय पाण्डेय, जिला महामंत्री राजेश श्रीवास्तव, हरेंद्र कुशवाहा, रामपुकार चौहान, जिला उपाध्यक्ष शर्मा नन्द राम, अनुराधा गुप्ता, मुकेश कुमार बंटी, धन्नजय सिंह, पुनम गिरी, जिला मंत्री नगर उपसभापति किरण गुप्ता, कुन्दन सिंह, प्रमिल कुमार गोप, जीतेश सिंह, सत्यम, शिवम, दिपू सिंह चंदेल,हैप्पी यादव, पंकज कुमार सिंह, मुखिया सुभाष सिंह कुशवाहा, प्रशांत दुबे एवं मीडिया प्रभारी देवेन्द्र गुप्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

