प्रतिनिधि,लकड़ी नवीगंज. थाना क्षेत्र के खवासपुर नहर रोड पर शनिवार की देर रात अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी.हादसे में मदारपुर निवासी 20 वर्षीय विक्की कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनका साथी आकाश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया.आकाश का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है. घटना की सूचना पर पहुंची नवीगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है.विक्की के पिता मन्केश्वर महतो की मौत दस साल पहले हो चुकी थी.इसके बाद परिवार बिखर गया. मां बच्चों का पेट पालने के लिए दिल्ली में निजी कंपनी में नौकरी करती है और घर का खर्च चलाती है. विक्की मामा के साथ बसंतपुर थाना क्षेत्र के जानकी नगर में रहता था.शनिवार को वह मदारपुर किसी काम से गया था और रात में साथी आकाश के साथ खवासपुर लौट रहा था, तभी यह हादसा हो गया. परिजनों व ग्रामीणों में विक्की के दादा रंगी महतो को लेकर भारी आक्रोश है. लोगों का कहना है कि पोते की परवरिश करने की हैसियत होने के बावजूद उन्होंने कभी मदद नहीं की.थानाध्यक्ष कृष्णा कुमार ने कहा कि यह मामला दुर्घटना है.पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.जिला पार्षद रमेश सिंह ने बताया कि दिल्ली से उसकी मां चल दी है . उसका कहना है कि हमारे पहुंचने के बाद ही दाह संस्कार किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

