25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार दिवस की तैयारी में जुटा जिला प्रशासन

22 मार्च को बिहार दिवस पर जिले में कई कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा.मंगलवार को कार्यक्रम की तैयारी को लेकर जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर डीएम ने आवश्यक निर्देश दिया.

प्रतिनिधि,सीवान. 22 मार्च को बिहार दिवस पर जिले में कई कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा.मंगलवार को कार्यक्रम की तैयारी को लेकर जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर डीएम ने आवश्यक निर्देश दिया. डीएम मुकुल कुमार गुप्ता ने कहा कि बिहार दिवस को पूरे उमंग एवं उल्लास के साथ पूरे जिला में मनाने हेतु चरणबद्ध तरीके से तैयारियां प्रारंभ करे. बिहार दिवस के दिन सुबह 7:00 बजे से जिला, प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर बड़े पैमाने पर स्वच्छता कार्यक्रम से संबंधित प्रभात फेरी निकाली जायेगी. रैली में सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों के बच्चों,युवाओं, आंगनबाड़ी सेविका/ सहायिका, आशा कार्यकर्ता,जीविका दीदीयों तथा अन्य विभागों के कर्मियों की सहभागिता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. प्रभात फेरी के संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, समग्र शिक्षा अभियान, डीपीएम जीविका एवं डीपीओ आईसीडीएस को अपने स्तर से आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. जिला शिक्षा पदाधिकारी को जिला मुख्यालय में प्रभात फेरी निकालने हेतु प्रभात फेरी का रूट निर्धारित कर उसकी एक प्रति अनुमंडल पदाधिकारी, सदर को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया.अनुमंडल पदाधिकारी, सदर विधि व्यवस्था संधारण हेतु अपने स्तर से महत्वपूर्ण स्थलों पर दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति करेंगे.बच्चों के साथ प्रतिनियुक्त शिक्षकों को इस बात की हिदायत देने का निर्देश दिया गया कि वे प्रभात फेरी के समय बच्चों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखेंगे,और बच्चों को सड़क की बायीं तरफ चलने का निर्देश देंगे. जिला शिक्षा पदाधिकारी स्वच्छता, मद्यनिषेध, खुले में शौच से मुक्ति, दहेज उन्मूलन, बाल विवाह आदि से संबंधित स्लोगन को प्रभात फेरी में शामिल करेंगे सिविल सर्जन को प्रभात फेरी के समय आवश्यक जीवन रक्षक दवाओं एवं चिकित्सा पैरामेडिकल स्टाफ के साथ एक एंबुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे. सभी कार्यालय प्रधान अपने अधीनस्थ कर्मियों के साथ मिलकर 9:00 बजे पूर्वाह्न से अपने-अपने कार्यालय की साफ सफाई करवायेंगे.11 बजे पूर्वाह्न से टाउन हॉल में बिहार दिवस समारोह का उद्घाटन होगा.इस मौके पर जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, सिवान जिला उद्योग महाप्रबंधक सिवान, जीविका, शिक्षा विभाग, , उत्पाद विभाग, ,जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग आईसीडीएस एवं स्वीप कोषांग स्टॉल लगायेंगे बिहार दिवस पर सभी सरकारी कार्यालय को नीली लाइट से सजाने का निर्णय लिया गया. कार्यपालक पदाधिकारी ,नगर परिषद को नगर परिषद क्षेत्र के प्रमुख चौक चौराहों पर नीली लाइट लगवाने का निर्देश दिया गया.जिला शिक्षा पदाधिकारी शैक्षणिक कार्यालय एवं शैक्षणिक संस्थान एवं अन्य प्रमुख स्थानों पर नीली लाइट लगवाना सुनिश्चित करेंगे. शाम पांच बजे बजे टाउन हॉल में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.अन्य कार्यक्रमों में अंबेडकर भवन में पेंटिंग , भाषण( विकसित बिहार में युवा की भूमिका), नाटक एवं शास्त्रीय संगीत शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें