प्रतिनिधि, सीवान. भूमि विवाद का निबटारा करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल है.इसलिए सीओ व थानाध्यक्ष अनिवार्य रूप से कैंप लगाकर इस समस्या का समाधान करें. उक्त बातें जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने बैठक में कही. सोमवार को आयोजित बैठक में सीओ व थानाध्यक्ष को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश ओर भूमि विवादों का समय से निबटारा करने के प्रत्येक शनिवार को अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी के द्वारा संयुक्त रूप से कैंप का आयोजन जिले में किया जा रहा है.इसमें कोताही बर्दास्त नही की जाएगी.सभी अंचलों में अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी को संयुक्त रूप से भूमि विवाद निबटारा कैंप लगाकर करना है.साथ ही भूमि विवाद निबटारा कैंप में की गई कार्रवाई को भू- समाधान पोर्टल पर अपलोड भी करना है. डीएम ने बताया कि सरकार भूमि विवाद के निपटारा हेतु काफी गंभीर है. सरकार के स्तर से भू- समाधान पोर्टल पर दर्ज मामलों की लगातार समीक्षा की जा रही है. इसमें लापरवाही बरतने वाले पदाधिकारी के विरुद्ध सख्त अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी. वही एसपी ने बताया कि भूमि विवादों का निपटारा समय पर हो जाने से विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न नहीं होती है. लोगों में भाईचारा बना रहता है. साथ ही इससे आमजनों का प्रशासन के प्रति विश्वास मजबूत होता है.बैठक में सभी अंचलों के अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता ,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ,अनुमंडल पदाधिकारी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है