17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वंचित लाभुकों को किया गया लाभान्वित

जिले के सभी 19 प्रखंडों के 138 महादलित टोलों में डा आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत विकास शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभ से वंचित लाभुकों को लाभान्वित भी किया गया. साथ ही उपस्थित लोगों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गई.

प्रतिनिधि, सीवान. जिले के सभी 19 प्रखंडों के 138 महादलित टोलों में डा आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत विकास शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभ से वंचित लाभुकों को लाभान्वित भी किया गया. साथ ही उपस्थित लोगों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गई. विकास शिविरों में किए जा रहे कार्यों के अनुश्रवण हेतु जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता के आदेशानुसार प्रखंडों के वरीय प्रभारी पदाधिकारी भी उपस्थित रहें. शिविर से पूर्व प्राप्त कई आवेदनों के आलोक में आन स्पाट निष्पादन किया गया. शिविर में उपस्थित लोगों को सात निश्चय योजना के आर्थिक हल युवाओं को बल के तहत बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी गई. कल्याणकारी योजनाओं के आवेदन पर की गई कार्रवाई विशेष शिविर में सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित प्राप्त आवेदन पर आन स्पाट कार्रवाई की गई. इसमें सार्वजनिक वितरण प्रणाली से आच्छादन (राशन कार्ड), ई-श्रम कार्ड/बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कल्याण बोर्ड में निबंधन, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से आच्छादन, आयुष्मान भारत कार्ड/स्वास्थ्य कार्ड/हेल्थ कैंप, औपचारिक शिक्षा हेतु विद्यालय में नामांकन, प्रधानमंत्री आवास योजना से आच्छादन, आंगनबाड़ी, वास-भूमि/बासगीत पर्चा, जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र से आच्छादन, सामाजिक सुरक्षा की योजनाएं, आधार कार्ड निर्माण, बुनियाद केंद्र से संबंधित योजनाएं, कुशल युवा प्रोग्राम /कौशल विकास कार्यक्रम, हर घर नल-जल योजना का आच्छादन, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण पक्की गली- नाली निश्चय योजना, मनरेगा जाब कार्ड से आच्छादन, प्रधानमंत्री जन-धन योजना/ प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना /प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से आच्छादन, विद्युत कनेक्शन, जीविका समूह/सतत् जीविकोपार्जन योजना से आच्छादन, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोलों में मुख्यमंत्री टोला संपर्क योजना, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण/लोहिया स्वच्छता अभियान / सामुदायिक शौचालय / व्यक्तिगत शौचालय आदि शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel