35.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बस ने दो बाइक सवारों को कुचला,एक की मौत

पचरूखी थाना क्षेत्र के गम्हरिया राहुल मोड़ के समीप मंगलवार की सुबह अपाची व होंडा वाइकों पर सवार दो लोगों को बस ने कुचल दिया. जहां हादसे में एक अधेड़ की मौत हो गयी. जबकि दूसरा घायल हो गया. मृतक दरौंदा थाना के शेरपुर निवासी 59 वर्षीय नित्यानंद सिंह है. वे एलआइसी के एजेंट थे.

प्रतिनिधि, दरौंदा/पचरूखी. पचरूखी थाना क्षेत्र के गम्हरिया राहुल मोड़ के समीप मंगलवार की सुबह अपाची व होंडा वाइकों पर सवार दो लोगों को बस ने कुचल दिया. जहां हादसे में एक अधेड़ की मौत हो गयी. जबकि दूसरा घायल हो गया. मृतक दरौंदा थाना के शेरपुर निवासी 59 वर्षीय नित्यानंद सिंह है. वे एलआइसी के एजेंट थे. वहीं दूसरा घायल पचरुखी के ग़म्हरिया गांव निवासी राजीव कुमार है. जिसकी हालत नाजुक बतायी जा रही है. मृतक के पुत्र व समाजसेवी सर्वजीत कुमार सिंह उर्फ संजय सिंह ने बताया कि पिताजी जीरादेई थाना के जमापुर से अपने घर शेरपुर लौट रहें थे. इस बीच पचरुखी थाना क्षेत्र के गम्हरिया राहुल मोड़ के समीप बस ने होंडा व अपाची बाइक सवार दो लोगों को कुचलते हुए भाग निकला. जिसमें पिताजी गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए पचरुखी पीएचसी में भर्ती कराया. जहां से गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सीवान जाने के क्रम में उनकी मौत हो गयी. बतादें कि नित्यानंद सिंह के आठ पुत्र एवं तीन पुत्री हैं. जिसमें पांच पुत्र एवं तीन पुत्री का शादी हो चुकी है. अभी तीन पुत्र की शादी नहीं हुई है. इधर सड़क दुर्घटना में मौत की खबर सुनते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई. पत्नी निर्मला देवी, पुत्र संजय सिंह, मंजीत सिंह, कुलजीत सिंह, विश्वजीत सिंह, गुलशन सिंह, किशन सिंह, सोनू निगम, पुत्री पुनीता सिंह, पंकज सिंह एवं अर्चना सिंह रो रो कर मूर्छित हो जा रहे हैं. घटना की सूचना मिलने के बाद उनके पैतृक घर पर लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गई. इधर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सीवान भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें