सीवान. नवोदय विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2026-27 में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. छात्र छठी कक्षा में नामांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 29 जुलाई निर्धारित है. इसकी अधिसूचना जारी कर दी गयी है. नामांकन के लिए आवेदन को जिले का स्थायी निवासी होना अनिवार्य है. शैक्षणिक सत्र 2025-26 में सरकारी या सरकारी मान्यता प्राप्त विद्यालय में 5वीं कक्षा में पढ़ रहे हों. अभ्यर्थी की जन्मतिथि एक मई 2014 से 31 जुलाई 2016 के बीच होना जरूरी है. प्रवेश परीक्षा के परिणाम के आधार पर छात्रों का चयन नामांकन के लिए होगा. जिले में कम से कम 75 प्रतिशत सीटें ग्रामीण क्षेत्रों के अभ्यर्थियों से भरी जायेगी. सरकारी मानदंड के अनुसार अनुसूचित जाति, जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग व दिव्यांग अभ्यर्थियों को आरक्षण का लाभ दिया जायेगा. कुल सीटों की कम से कम एक तिहाई सीटें छात्राओं के लिए आरक्षित रहेंगी. ग्रीष्मकालीन सत्र के लिए 13 दिसंबर व शीतकालीन सत्र के लिए 11 अप्रैल को प्रवेश परीक्षा आयोजित की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है