10.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आंगनबाड़ी सेविकाओं ने किया प्रदर्शन

बाल विकास परियोजना कार्यालय परिसर में बुधवार की दोपहर आंगनबाड़ी सेविकाओं ने अपनी मांगो के समर्थन में यूनियन की प्रखंड अध्यक्ष ममता कुमारी की अध्यक्षता मे धरना-प्रदर्शन किया.

प्रतिनिधि, बसंतपुर. बाल विकास परियोजना कार्यालय परिसर में बुधवार की दोपहर आंगनबाड़ी सेविकाओं ने अपनी मांगो के समर्थन में यूनियन की प्रखंड अध्यक्ष ममता कुमारी की अध्यक्षता मे धरना-प्रदर्शन किया. उनका कहना था की पोषण ट्रेकर पर कार्य करने हेतु पूर्व में आवंटित खराब हो चुके मोबाइल मोबाइल को वापस लिया जाए. साथ ही विभाग के तमाम लोगो द्वारा एफआरएस सिस्टम या केंद्र स्तर पर पोषण ट्रेकर संबंधित सभी गतिविधियां बिना मोबाइल उपलब्ध कराये सेविकाओं के मोबाइल से कार्य करने हेतु बाध्य किया जाता है. सेविकाओं ने एफआरएस सिस्टम का विरोध नही करने की बात कहते हुए इसमे उत्पन्न हो रही त्रुटियों को सुधार करने का भी मुद्दा उठाया. साथ ही जब तक नया मोबाइल उपलब्ध नही कराया जाता, तब तक ऑफलाइन कार्य करने की अनुमति दी जाए. उनकी मुख्य मांगो मे फेस कैपचर, सरकारी कर्मी का दर्जा, पेंशन व ग्रेच्युटी, 5 जी मोबाइल, मोबाइल रिचार्ज का दार बढ़ाने आदि शामिल है. धरना के बाद जब सेविकाओं की टीम अपनी मांगो का ज्ञापन देने सीडीपीओ कार्यालय पहुंची तो ज्ञापन लेने से मना कर दिया गया. मौके पर पूनम देवी, आरती, प्रियंका, सीमा देवी, निधि कुमारी सिंह, बबिता देवी, शारदा देवी, हसबून खातून आदि मौजूद रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel