सिसवन. थाना क्षेत्र के पड़री गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में एक अधेड़ की मौत हो गयी. मृतक की पहचान रविभूषण उर्फ धनंजय शाही के रूप में हुई है, जो उक्त गांव का ही निवासी था. मिली जानकारी के अनुसार, रवि भूषण उर्फ धनंजय शाही शनिवार की सुबह खेत की तरफ घूमने गए थे, लेकिन काफी देर तक जब वह वापस नहीं आये, तो घर वालों ने उनकी खोजबीन शुरू की. परिजनों ने उन्हें एक खेत में मुंह के बल गिरा हुआ पाया और तत्काल अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामले में पुलिस का कहना है कि शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल पायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

