12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिक्षकों के साथ अमर्यादित व्यवहार करने पर होगी कार्रवाई

शिक्षकों के साथ अमर्यादित व्यवहार करने वाले कर्मियों व पदाधिकारियों पर अब कार्रवाई होगी.इसको लेकर शिक्षा विभाग सख्त मूड अख्तियार किया है. विभाग ने यह स्पष्ट कर दिया है कि गलत व्यवहार करने वाले पदाधिकारियों व कर्मियों पर दंडात्मक कार्रवाई की जा सकती है

सीवान. शिक्षकों के साथ अमर्यादित व्यवहार करने वाले कर्मियों व पदाधिकारियों पर अब कार्रवाई होगी.इसको लेकर शिक्षा विभाग सख्त मूड अख्तियार किया है. विभाग ने यह स्पष्ट कर दिया है कि गलत व्यवहार करने वाले पदाधिकारियों व कर्मियों पर दंडात्मक कार्रवाई की जा सकती है इस संबंध में शिक्षा विभाग के एसीएस डॉ एस सिद्धार्थ ने आदेश जारी किया है. उन्होंने कहा कि शिक्षक सम्मान के पात्र हैं. डीइओ, डीपीओ कार्यालयों में कार्यरत कर्मचारी शिक्षक को तुम कह कर अपमानित करते हैं. इसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. एसीएस ने कहा है कि शिक्षकों को वेतन, बकाया व सेवा से जुड़े कार्यों के लिए डीइओ और डीपीओ कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ते हैं.शिक्षकों की वेतन सहित अन्य कार्यों का निष्पादन समय पर होनी चाहिए. ऐसा नही करने वाले पदाधिकारियों व कर्मियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी. विभाग ने निर्देश दिया है कि ऐसी व्यवस्था बनायी जाये, ताकि शिक्षकों को उन कार्यालयों का बार-बार चक्कर नहीं लगाना पड़े. कुछ दिन पूर्व एसीएस को सम्बोधित करके एक शिक्षक ने पत्र लिखा था.शिक्षक द्वारा दिये गये पत्र को देखने के बाद एसीएस ने कहा है कि ऐसी शिकायत आने के बाद कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने पत्र को शिक्षा की बात हर शनिवार कार्यक्रम में पढ़वाया. इससे विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी और उनके अधीनस्थ कर्मचारी खुद को उस आईने में देख सकें.इधर प्राथमिक शिक्षक संघ का कहना है शिक्षा विभाग के कर्मचारी व अधिकारी दोनों ही शिक्षकों के साथ अभद्र तरीके से पेश आते हैं. ऐसे में एसीएस का निर्देश स्वागत योग्य है. अगले महीने होगी नौवीं कक्षा की त्रैमासिक परीक्षा सीवान. नौवीं कक्षा के छात्रों की त्रैमासिक परीक्षा जून के अंतिम सप्ताह में आयोजित होगी.बीएसइबी ने त्रैमासिक परीक्षा 26 से 30 जून तक कराने का निर्देश डीइओ को दिया है.बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सचिव ने डीइओ को पत्र लिखकर जिले में नौवीं कक्षा में अध्ययनरत बच्चों की संख्या उपलब्ध कराने को कहा है.इसके लिए बोर्ड ने डीईओ को फॉर्मेट भी उपलब्ध कराया है. इसमें सीरियल नंबर, स्कूल कोड, स्कूल का नाम, छात्रों की संख्या भरकर देने को कहा गया है. बोर्ड ने कहा है कि अगर निर्धारित अवधि संख्या नहीं उपलब्ध कराई जाएगी, तो छात्र परीक्षा से वंचित हो सकते है.क्योंकि पंजीकृत छात्रों की संख्या के आधार पर विद्यालयों को परीक्षा सामग्री उपलब्ध कराई जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel