22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

50 हजार की रकम मिलने पर जांच के बाद कार्रवाई

चुनाव को स्वच्छ, पारदर्शी, प्रलोभन रहित एवं भय मुक्त वातावरण में संपन्न कराने को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डा. आदित्य प्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी द्वारा संयुक्त रूप से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए निर्वाचन व्यय अनुश्रवण कोषांग द्वारा गठित फ्लाइंग स्क्वायड एवं स्टेटिक सर्विलांस टीम के दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की बैठक की.

प्रतिनिधि,सीवान. चुनाव को स्वच्छ, पारदर्शी, प्रलोभन रहित एवं भय मुक्त वातावरण में संपन्न कराने को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डा. आदित्य प्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी द्वारा संयुक्त रूप से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए निर्वाचन व्यय अनुश्रवण कोषांग द्वारा गठित फ्लाइंग स्क्वायड एवं स्टेटिक सर्विलांस टीम के दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की बैठक की. इस द्वारा उनके कार्य संबंधी समीक्षा करते हुए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिया गया. सर्वप्रथम प्रशिक्षण के दौरान सभी फ्लाइंग स्क्वायड टीम (एफएसटी) एवं स्टेटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी) के सदस्यों को महत्वपूर्ण निर्देशों का कड़ाई से पालन करना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. डीएम ने कहा कि 50 हजार रूपये से अधिक राशि मिलने पर ही उसकी जांच के उपरांत आवश्यकतानुसार जब्ती की जाये. बिना उचित कारण या बगैर दस्तावेज जांच के जब्ती नहीं की जाएगी. वहीं 10 लाख रूपये से अधिक नकद राशि की स्थिति में आयकर विभाग (इनकम टैक्स) को सूचना दी जाएगी तथा आगे की कार्रवाई आयकर विभाग द्वारा की जायेगी. टीम को मद्य (शराब), नशीले पदार्थ (ड्रग्स/नारकोटिक्स), शरारती तत्वों की आवाजाही (एंटी सोशल एलीमेंट्स मूवमेंट) एवं अवैध शस्त्र (आर्म्स) की गतिविधियों पर विशेष रूप से निगरानी रखने का निर्देश दिया गया। कहा कि सभी प्रवर्तन एजेंसियों (इंफोर्समेंट एजेंसी) यथा आयकर विभाग, जीएसटी विभाग, सीपीएमएफ, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) तथा अन्य संबंधित एजेंसियों के साथ समन्वय एवं सूचना-साझाकरण बनाए रखने का निर्देश दिया गया. प्रत्येक कार्रवाई का विवरण रिपोर्ट के रूप में तैयार कर प्रतिदिन नोडल अधिकारी को भेजने का निर्देश दिया गया. जिले में 32 फ्लाइंग स्क्वायड टीम एवं 32 स्टेटिक सर्विलांस टीम का गठन किया गया है. टीम के द्वारा लगातार सघन रूप से जांच की कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel